भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की वार्ता से पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को एक अहम बैठक हुई. यह बैठक पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुलाई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी, 'पाकिस्तान ने कहा है कि हम भारत से डिक्टेशन नहीं लेंगे. बातचीत कंडीशनल डिप्लोमेसी के आधार पर नहीं हो सकती. हम हुर्रियत नेताओं से बातचीत करेंगे.'
आर्मी चीफ और गृह मंत्री बैठक में शामिल
इस बैठक में पाक आर्मी के प्रमुख और गृह मंत्री के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज भी शामिल थे. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि बैठक में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर जनरल शामिल थे या नहीं.
पाकिस्तान रद्द कर सकता है वार्ता
सूत्रों के मुताबिक, 23, 24 अगस्त को दिल्ली में होने वाली इस बैठक का एजेंडा तो पहले ही तय हो चुका था. फिर भी इस बैठक में रणनीति पर दोबारा चर्चा की गई. पाकिस्तान सरकार के उच्च स्तरीय सूत्रों ने यह खबर भी दी है कि पाकिस्तान इस वार्ता को ही रद्द कर सकता है .