पाकिस्तान परमाणु हथियारों को पहले इस्तेमाल न करने की पॉलिसी पर क्यों सहमत नहीं होता है इसका खुलासा हो गया है. पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार और पॉलिटिकल कमेंटेटर नजम सेठी ने दुनिया न्यूज से बातचीत में कहा कि हम पारंपारिक जंग में भारत को कभी नहीं रोक सकते हैं. इसलिए हमें कभी भी 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए.
नजम सेठी ने पाकिस्तानी टीवी चैनल दुनिया न्यूज पर एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के पास जो परमाणु बम है वो इस्लामिक बम नहीं है. ये एंटी इंडिया बम है. नजम सेठी ने कहा कि हम अपना बम इजरायल पर नहीं गिराएंगे, और न हीं अमेरिका पर गिराएंगे. हमारा बम एंटी इंडिया है. ये रक्षात्मक बम है, ये एंटी इंडिया बम है.
पत्रकार नजम सेठी ने पाकिस्तान की मंशा का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत के साथ एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है. ये समझौता है परमाणु बमों के 'नो फर्स्ट यूज' का. उन्होंने कहा कि भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से कहता है कि आप उस समझौते पर हस्ताक्षर करें जिसके तहत आप पहले परमाणु बमों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कई ऐसे देशों ने जिनके पास परमाणु बम है, इस समझौते पर आपस में हस्ताक्षर किया है.
Pakistan's dangerous plans for Israel revealed by Najam Sethi. He fears Trump will dump Pakistan after using it like always.pic.twitter.com/RFTQXFkoQd
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) January 12, 2026
नजम सेठी ने पाकिस्तान के डर को कुबूलते हुए कहा कि हम ऐसे किसी समझौते पर साइन नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम डिफेंसिव पॉजिशन में हैं. अगर हमारे ऊपर पारंपरिक तरीके से हमला किया जाता है तो हम नहीं टिक पाएंगे, तो हमारे पास रक्षा के लिए परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का हक है. क्योंकि ये हमारे वजूद का सवाल बन जाता है. लेकिन हमारे इस पोजिशन की वजह भारत की धमकी है. हमें किसी और देश से कोई खतरा नहीं है. न ही ये बम किसी और देश के लिए बना है.
पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जब तक बम रहेगा. दबाव आएगा. दुनिया के देशों को ऐसा लगता रहेगा कि आप किसी न किसी स्टेज पर न्यूक्लियर बम नहीं तो इस बम की तकनीक किसी इस्लामिक देश को दे सकते हैं. खासकर वो इस्लामिक देश जिसके पास अथाह पैसा है. इसलिए पाकिस्तान पर तो प्रेशर रहेगा. नजम सेठी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कोई वेनेजुएला जैसा देश नहीं है कि कमांडो आकर ऑपरेशन करके यहां से चले जाएंगे.