scorecardresearch
 

भारत से तनाव के बीच सेना पर पैसा फूंक रहा पाकिस्तान, 18% बढ़ाया डिफेंस बजट

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी आर्थिक टीम से मुलाकात की. इस दौरान बजट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान सरकार ने आगामी बजट में रक्षा खर्च को 18 प्रतिशत बढ़ाकर 2.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक करने को मंजूरी दे दी है. यह फैसला भारत के साथ बढ़ते तनाव के चलते लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाक सरकार 1 जुलाई से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले अगले महीने के पहले सप्ताह में 2025-26 का बजट पेश करने वाली है.

बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादा पर्यटक थे.

शहबाज से मिले बिलावल भुट्टो

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पाक पीएम शहबाज शरीफ और उनकी आर्थिक टीम से मुलाकात की. इस दौरान बजट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

भारत के साथ तनाव के बीच बढ़ा रक्षा बजट

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने सहयोगी PPP को लगभग 17.5 ट्रिलियन रुपये के नए बजट का ढांचा साझा किया, जिसमें रक्षा खर्च में 18% वृद्धि का प्रस्ताव भी शामिल था. PPP ने इस प्रस्ताव को मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए समर्थन दिया.

Advertisement

डिफेंस बजट में कितना इजाफा

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने रक्षा के लिए 2,122 अरब रुपये का बजट रखा है, जो 2023-24 के 1,804 अरब रुपये की तुलना में लगभग 14.98% अधिक है. रक्षा क्षेत्र, पाकिस्तान के कुल वार्षिक खर्च में कर्ज भुगतान के बाद दूसरा सबसे बड़ा खर्च है. वर्तमान वर्ष में, कर्ज चुकाने के लिए 9,700 अरब रुपये का प्रावधान किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement