scorecardresearch
 

पाकिस्तान में इंटरनेट ब्रेकडाउन, सबमरीन केबल में खराबी से कम हुई नेट की स्पीड

पाकिस्तान इन दिनों इंटरनेट ब्रेकडाउन की समस्या झेल रहा है. इंटरनेट की धीमी गति के लिए खराब सबमरीन केबल को जिम्मेदार बताया जा रहा है, और सरकार द्वारा लगाए गए फायरवॉल के दावे को खारिज कर दिया गया है, जिसको लेकर इमरान खान की पार्टी ने भी सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान में इंटरनेट ब्रेकडाउन
पाकिस्तान में इंटरनेट ब्रेकडाउन

पाकिस्तान इन दिनों इंटरनेट ब्रेकडाउन की समस्या से जूझ रहा है. दूरसंचार निगरानी संस्था के प्रमुख मेजर जनरल (रिटायर्ड) हफीजुर रहमान ने हाल ही में देश भर में इंटरनेट की धीमी गति के लिए सबमरीन केबल को जिम्मेदार ठहराया, और सरकार द्वारा लगाए गए फायरवॉल की वजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी होने के दावों को खारिज कर दिया.

कई हफ्तों से आरोप लग रहे हैं कि सरकार द्वारा विपक्षी समूहों, खास तौर पर इमरान खान की पीटीआई पार्टी की आलोचना को रोकने के लिए लागू किए गए फायरवॉल की पजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी हुई है. यह मुद्दा नेशनल असेंबली की आईटी पर स्थायी समिति की बैठक के दौरान उठाया गया, जहां रहमान को सांसदों की तरफ से इंटरनेट की स्पीड में उतार-चढ़ाव के बारे में जांच का सामना करना पड़ा.

वेब प्रबंधन सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा

रहमान ने कहा कि समस्या खराब सबमरीन केबल से जुड़ी थी, जिसकी मरम्मत 28 अगस्त तक पूरी होने की उम्मीद है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अपने वेब प्रबंधन सिस्टम को अपग्रेड कर रही है, फायरवॉल को लागू नहीं कर रही है, और इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के अपग्रेड से इंटरनेट की गति धीमी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

300 मिलियन का हुआ नुकसान

संस्थान के प्रमुख ने यह भी कहा कि गड़बड़ी की वजह से देश की दूरसंचार क्षेत्र को 300 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ है. पीटीआई प्रमुख गौहर अली खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिबंध के बारे में सवाल पूछा, लेकिन रहमान ने इस मामले पर कोई अन्य जानकारी नहीं दी. उन्होंने पुष्टि की कि पाकिस्तान में वीपीएन को ब्लॉक नहीं किया जा रहा है.

इससे पहले, पीटीआई, व्यापार समुदाय और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) की तरफ से चिंता जाहिर की गई थी कि फायरवॉल के जरिए सरकार की निगरानी की कोशिशों की वजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी पड़ी है. इसकी वजह से डिजिटल सर्विसेज पर असर पड़ रहा है और आर्थिक नुकसान हो रहा है. आईटी मंत्री शाजा फातिमा ख्वाजा ने पहले कहा था कि सरकार साइबर सुरक्षा के लिए अपने वेब मैनेजमेंट सिस्टम को बढ़ा रही है, लेकिन जानबूझकर इंटरनेट थ्रॉटलिंग के दावे निराधार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement