scorecardresearch
 

तनातनी के बीच PAK ने बंद की मुंबई-कराची उड़ान सेवा

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस 15 मई से मुंबई और कराची के बीच की उड़ान सेवा बंद कर देगा. सोमवार को कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना की ओर से दो भारतीय जवानों के शव से बर्बरता किए जाने और एलओसी पर लगातार जारी गोलीबारी की घटना के बाद से भारत और पाक के बीच तनाव गहरा गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान (स्रोतः ट्विटर)
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान (स्रोतः ट्विटर)

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस 15 मई से मुंबई और कराची के बीच की उड़ान सेवा बंद कर देगा. सोमवार को कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना की ओर से दो भारतीय जवानों के शव से बर्बरता किए जाने और एलओसी पर लगातार जारी गोलीबारी की घटना के बाद से भारत और पाक के बीच तनाव गहरा गया है. इसके चलते मुंबई से कराची जाने और आने वाले यात्रियों संख्या में भारी गिरावट आई है.

दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते यात्रियों को वीजा नहीं जारी किया जा रहा है. इसके चलते एयरलाइंस को यात्री नहीं मिल रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस मुंबई-कराची के बीच की उड़ान सेवा बंद करने की योजना में है. पाक सेना की इस करतूत से पूरे भारत में आक्रोश है.

इसे भी पढ़िएः कायराना हरकत कर फिर मुकरा PAK, भारत से मांगे LoC पर फायरिंग के सबूत

Advertisement

भारत ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब देने की बात कही है. भारतीय सेना प्रमुख विपिन रावत ने भी पाकिस्तान को जवानों के शव से बर्बरता का जवाब देने का संकेत दिया है. भारत ने इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी उच्चायुक्त को भी तलब कर चुका है.

पाक सेना प्रमुख ने दिया था आदेश
जब यह बात सामने आई कि भारतीय जवानों के शव से बर्बरता का कायराना आदेश पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने दिया था, तो दोनों देशों के बीच तनाव और भी गहरा गया. भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक 30 अप्रैल को हाजी पीर दौरे के समय कमर बाजवा ने खुद नियंत्रण रेखा (LOC) पर बीएसएफ के जवानों पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी सेना को आदेश दिया था, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना ने दो बीएसएफ के जवानों का सिर काटा. अभी तक मामले में पाकिस्तान सफाई दे रहा था कि उसकी सेना बेहद प्रोफेशनल है और ऐसा कदम नहीं उठा सकती है. हालांकि इस खुलासे ने पाकिस्तानी सेना का कायराना चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने रख दिया है.

Advertisement
Advertisement