आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को अब अलग-थलग पड़ने का एहसास हो गया है. लिहाजा वहां घरेलू कलह शुरू हो गया है. उरी आतंकी हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने का ऐलान किया था, जो अब रंग लाती दिख रही है. आतंकवाद को विदेश नीति के रूप में इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान को एक बात तो समझ में आ गई है कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी दाल गलने वाली नहीं है. वैश्विक मंच पर अलग-थलग किए जाने के लिए वहां के विपक्ष ने सरकार पर करारा हमला बोला है.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ने के लिए सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पूरी तरह से जिम्मेदार है. सरकार की कमजोर विदेश नीतियों के चलते पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ रहा है. इसके निर्यात में रिकॉर्ड गिरावट हो रही है. बिलावल ने कहा कि आज उनका देश घरेलू और बाहरी चुनौतियों से जूझ रहा है.
पाकिस्तान की अदालत ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दे दिया है, जिसके चलते उनको अपना पद छोड़ना पड़ा है. वहीं, देश के विदेश मंत्री अपने समर्थकों से यह कह रहे हैं कि उनके नेता को अयोग्य कैसे करार दे दिया गया? बिलावल ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री वैश्विक मंच पर देश की साख मजबूत करने की बजाय सत्ता की राजनीति कर रहे हैं. लिहाजा अब अमेरिका भी पाकिस्तान को खुलेआम धमकी दे रहा है.
उन्होंने कहा कि देश से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए नेशनल एक्शन प्लान को पूरी तरह से लागू नहीं किया जा रहा है. आतंकी संगठन अपना नाम बदलकर राजनीतिक पार्टियां बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ ही नहीं, बल्कि इमरान खान भी देश को चलाने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने देश को सामाजिक लोकतांत्रितक देश में तब्दील करने का भी आश्वासन दिया.