scorecardresearch
 

टीम के साथ इमरान खान के घर पहुंचे लाहौर कमिश्नर, पुलिस कभी भी शुरू कर सकती है तलाशी

लाहौर के जमान पार्क में इमरान खान के घर की घेराबंदी पिछले दो दिनों से जारी है. बुधवार को शाहबाज सरकार के मंत्री ने अचानक ऐलान किया कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम के घर के भीतर आतंकवादी मौजूद हैं. शाहबाज सरकार की नजरों में ये वही आतंकवादी हैं, जिन्होंने इमरान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में तोड़फोड़ और आगजनी की.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

लाहौर में जमान पार्क स्थित इमरान खान के घर के बाहर हलचल तेज है. पूर्व प्रधानमंत्री के घर पर सर्च ऑपरेशन की पूरी तैयारी है. पंजाब पुलिस को सर्च ऑपरेशन के लिए कोर्ट से वारंट मिल गया है. थोड़ी देर में एक्शन भी शुरू भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की कम से कम 400 जवानों की टुकड़ी इमरान के घर पर तलाशी अभियान चलाने के लिए पहुंचेगी.

बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन का एक दल इमरान खान से मिलेगा. इमरान खान के घर में मीडिया की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. अगर इमरान पूरे घर के सर्च ऑपरेशन की इजाजत नहीं देते तो आगे का फैसला शाम 7 बजे तक होगा. कुछ देर पहले ही शाहबाज सरकार के मंत्री ने ऐलान किया था कि जुमे की नमाज के बाद पुलिस टीम इमरान के घर में जाएगी. उनसे मुलाकात करेगी और पूरे घर का सर्च ऑपरेशन करेगी कि वहां आतंकवादी छिपे हैं या नहीं. 

लाहौर में कब-क्या हुआ? 

5.19: लाहौर कमिश्नर अली रंधावा इमरान खान के आवास के अंदर गए. पुलिस कभी भी शुरू कर सकती है तलाशी.
5.15: लाहौर कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम इमरान खान के घर की तलाशी लेने के लिए सर्च वारंट लेकर ज़मान पार्क पहुंची.
4.48: लाहौर कमिश्नर अली रंधावा भी जमान पार्क जा रहे हैं. इमरान खान से मुलाकात के लिए डीसी लाहौर और एसपी सुरक्षा भी उनके साथ मौजूद हैं. मुलाकात के बाद 400 जवानों वाली पुलिस की एक टुकड़ी इमरान खान के घर की तलाशी लेगी. इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
4.46: तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने 22 मई 2023 को "पाकिस्तान बचाओ मार्च" मार्च की घोषणा की. इसकी शुरुआत कराची से होगी. 
4.19: इमरान खान ने ट्वीट कर फिर से शहबाज शरीफ पर निशाना साधा है.  उन्होंने लिखा, 'तहरीक-ए-इंसाफ और उसके समर्थकों पर जो भीषण और आतंक कार्रवाई की जा रही है. ऐसी स्थिति मुशर्रफ और जिया के मार्शल लॉ के दौर में भी नहीं थी. उसके पीछे ऐसी मानसिकता है कि हम पाकिस्तान के लोग भेड़ के झुंड जैसे हैं, जिन्हें बल के जोर पर झुकाया जा सकता है. लेकिन हम कभी नहीं झुकेंगे, क्योंकि एक तो हम भेड़ नहीं हैं, हम इंसान हैं और दूसरी बात, हमें दुनिया के इतिहास में सबसे बड़े नेता (मुहम्मद, ईश्वर के दूत) का आशिर्वाद प्राप्त है. हमने ईश्वर के सामने प्रतिज्ञा ली है कि हम ब्रह्मांड के निर्माता को छोड़कर किसी के सामने कभी नहीं झुकेंगे.'

Advertisement

सैन्य अदालतों बनाने की सिफारिश

सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सैन्य अदालतों में सैन्य अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने के लिए संघीय कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी दे दी गई है. बैठक में जिन शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को तोड़ा गया, वहां सैन्य अदालतें बनाने की सिफारिश की गई है.

बुधवार से जारी है इमरान के घर की घेराबंदी

बता दें कि लाहौर के जमान पार्क में इमरान खान के घर की घेराबंदी पिछले दो दिनों से जारी है. बुधवार को शाहबाज सरकार के मंत्री ने अचानक ऐलान किया कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम के घर के भीतर आतंकवादी मौजूद हैं. शाहबाज सरकार की नजरों में ये वही आतंकवादी हैं, जिन्होंने इमरान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में तोड़फोड़ और आगजनी की. 

इस ऐलान के फौरन बाद सेना और पुलिस के जवानों ने इमरान के घर के बाहर डेरा डाल दिया. वहीं इसके बाद बुधवार को ही शाम को इमरान ने लाइव आकर कहा कि उनके घर में कोई आतंकवादी नहीं है. मीडिया चाहे तो उनके घर पर आकर देख सकती है. 

पुलिस का दावा- 14 आतंकी अब तक गिरफ्तार

लाहौर पुलिस अब दावा कर रही है कि अब तक इमरान के घर से भागने की कोशिश कर रहे 14 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब देखना होगा कि सुरक्षा एजेंसियों की अगली कार्रवाई क्या होती है. सर्च ऑपरेशन होता है या नहीं. 

Advertisement

आतंकवाद के मामलों में मिली जमानत

इमरान खान की 9 मई को गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर उनके खिलाफ दायर आतंकवाद के तीन मामलों में एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने शुक्रवार को इमरान खान को दो जून तक जमानत दे दी है. कोर्ट में अपनी गाड़ी से जाने की अनुमति मिलने के बाद 70 वर्षीय खान कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) में पेश हुए.

अदालत के एक अधिकारी के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को हाई-प्रोफाइल जिन्ना हाउस हमले सहित तीन आतंकवाद मामलों में 2 जून तक गिरफ्तारी से पहले जमानत दे दी और उन्हें पुलिस जांच में शामिल होने का निर्देश दिया. .

Advertisement
Advertisement