पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों को लेकर जा रही एक नाव पलटने से दूल्हा सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी. पाकिस्तान में बाढ़ से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
मध्य पाकिस्तान के मुल्तान शहर में शेर शाह पुल के पास बाढ़ के पानी के तेज बहाव मे उनकी नाव डूब गयी. जिला समन्वय अधिकारी हाफीज शौकत ने बताया, ‘दूल्हा जाहिद हमीद अपनी दुल्हन मिशल और करीब 40 रिश्तेदारों के साथ मुजफ्फरनगर के बस्ती चेनाब से मुल्तान जा रहा था. ये सभी प्रीति भोज में शामिल होने जा रहे उसी दौरान बाढ़ की पानी के तेज धार में उनकी नाव पलट गयी.
उन्होंने बताया, ‘नौसेना के कर्मचारियों सहित बचाव दल ने दुल्हन सहित 21 लोगों की जान बचायी लेकिन एक महिला और बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि और लोगों की तलाश में अभी भी बचाव कार्य चल रहा है.
अधिकारी का कहना है, मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.