scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बारिश और बाढ़, 50 से अधिक की मौत

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आए बाढ़ और वर्षा से जुड़ी दुर्घटनाओं में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
(लाहौर में बाढ़ का एक नजारा)
(लाहौर में बाढ़ का एक नजारा)

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आए बाढ़ और वर्षा से जुड़ी दुर्घटनाओं में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार से भारी बारिश की शुरुआत हुई और पंजाब प्रांत और पीओके के कुछ इलाकों में अब भी बारिश हो रही है.

'द डॉन' ने खबर दी है कि अभी देश में 52 व्यक्तियों और तीन सैनिकों की मौत हो चुकी है और 90 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. कई शहरों में 130 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है.

मौसम विभाग ने बताया कि मौजूदा मानसून प्रणाली के आज सुबह कमजोर पड़ने की संभावना थी लेकिन इसके कमजोर होने तक मूसलाधार बारिश जारी रहेगी. इस प्रणाली के अगले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना है.

पंजाब प्रांत की आपातकालीन सेवा ‘रेसक्यू 1122’ ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों के घरों मे पानी घुस जाने के कारण लाहौर में तीन महिलाओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई है.

घरों के छत ढह जाने के कारण फैसलाबाद में पांच, गुजरांवाला में छह, सियालकोट में पांच, कसूर में चार, खानेवाल में तीन, ओकारा में दो और शेखुपुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई. कसूर में करंट लगने से लोगों की मौत हुई.

Advertisement

बाढ़ और भूस्खलन के कारण पीओके में तीन सैनिकों और सात नागरिकों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement