scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से नुकसान पर पाकिस्तान ने दुख जताया, भारत को मदद का प्रस्ताव दिया

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में भयावह बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है और पीड़ितों की मदद के लिए भारत को हर संभव मदद देने की पेशकश की है.

Advertisement
X
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में भयावह बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है और पीड़ितों की मदद के लिए भारत को हर संभव मदद देने की पेशकश की है. पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. POK भी भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान की सरकार और जनता नियंत्रण रेखा के दोनों ओर भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हमारे भाइयों की बेशकीमती जान के नुकसान पर गहरा दुख जताती है.’ बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने नियंत्रण रेखा के इस तरफ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वह राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान बाढ़ से प्रभावित लोगों की तकलीफ को कम करने के लिए भारत की हर मुमकिन मदद करने को तैयार है.

Advertisement
Advertisement