भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है. पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 'आज नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग हुई है. उन्होंने कहा कि कल रात को जो हमला हुआ, उसका हमने मुंहतोड़ जवाब दिया है, इससे उनके (भारत) पल्ले कुछ नहीं रह गया है. अब हो सकता है कि भारत जो गंवा बैठा है, उसे रिकवर करने के लिए फिर कोई ऐसी हरकत करे.'
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमने तो उनकी मिलिट्री और जहाजों को टारगेट किया है, जबकि उन्होंने हमारे सिविलियंस को टारगेट किया है, जहां हमले हुए हैं वहां न कोई टेररिस्ट ट्रेनिंग कैंप हैं न कोई अड्डे हैं. लेकिन भारत ने एक बहाना बनाकर 6-7 जगहों पर हमले किए हैं. ये टेंशन फिलहाल कम होने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि हम जवाब जरूर देंगे.
भारत के मिसाइल अटैक के बाद ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने पाकिस्तानी इलाकों में ये हमला अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं. हम इसका माकूल जवाब देंगे.
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को कड़े परिणाम भुगतने की गीदड़भभकी दी. शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.
शहबाज ने अपने भाषण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया. पाक पीएम का दावा है कि भारत की कार्रवाई के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्होंने मृतकों को 'शहीद' बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान इन शहीदों के साथ खड़ा है.