ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक शख्स ने चाकू से लोगों पर हमला किया. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए. बाद में पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. घटना सेंट्रल लंदन के रसल स्क्वेयर की है.
पुलिस घटना को आतंकी हमले से जोड़कर देख रही है. पुलिस को सूचना मिली कि रसल स्क्वेयर में एक शख्स चाकू से लोगों पर हमला कर रहा है और उसने कई लोगों को घायल कर दिया है. पुलिस अपने साथ एंबुलेंस को लेकर पहुंची.
हमले में कुल छह लोग घायल हुए थे, जिसमें से एक महिला ने बाद में दम तोड़ दिया. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिसबल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. ब्रिटेन के समयानुसार घटना बुधवार रात साढ़े 10 बजे की है.
Large police presence around Russell Square, allegedly due to gang violence... pic.twitter.com/7RnDwFnhq6
— Jeremy Cheng (@jezze_0410) August 3, 2016