फ्रांस से बंधक संकट की खबर आ रही है. उत्तरी फ्रांस के रूऑन में चाकू की नोंक पर दो हमलावरों ने 5 लोगों को बंधक बनाया है. हमले में एक बंधक की जान चली गई है.
चर्च में इन लोगों को बंधक बनाया गया है. हालांकि बाद में दोनों को मार दिया गया. स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
बंधक बनाए गए लोगों में दो नन और चर्च में जाने वाले लोग थे.
Visuals from the spot: 2 armed men neutralised after they take hostages in a church in North France,1 hostage killed pic.twitter.com/2D7UqGg1O6
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016