भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस मायने में सबसे भाग्यशाली माने जा सकते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके डिनर पर सबसे ज्यादा खर्च किया. दुनिया के किसी भी राजनेता के सम्मान में अमेरिकी प्रशासन ने इतना पैसा नहीं खर्च किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति उन सभी देशों के राजनेताओं को भोज पर आमंत्रित करते हैं और उन्हें बेहतरीन डिशेज पेश किए जाते हैं. इस पर मोटी रकम खर्च होती है. ओबामा 2009 से अब तक पांच राजकीय भोजों पर साढे़ 15 लाख डॉलर खर्च कर चुके हैं.
लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि 24 नवंबर 2009 को व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में दिए गए डिनर पर पौने छह लाख डॉलर (साढे़ तीन करोड़ रुपये) खर्च किए गए. इस पार्टी पर चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ के सम्मान में दिए गए राजकीय भोज से भी ज्यादा राशि खर्च हुई.
सीबीएस न्यूज ने बताया कि इस भोज का खर्च अंततः टैक्स देने वालों को ही भुगतना पड़ेगा. यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की गई और गृह विभाग को इसे उपलब्ध कराने में 13 महीने लगे.
ओबामा की महंगी पार्टियों से रिपब्लिकन पार्टी की नेता डेरेल इस्सा ने नाराजगी ज़ाहिर की और इनका हिसाब-किताब मांगा.