scorecardresearch
 

दृष्टहीन भारतीय अमेरिकी को ओबामा ने दिया अहम पद

ओबामा प्रशासन ने निशक्त लोगों के लिए काम करने वाली एक स्वतंत्र अमेरिकी एजेंसी के शीर्ष प्रशासनिक पद पर एक दृष्टिहीन भारतीय अमेरिकी की नियुक्ति की घोषणा की है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

ओबामा प्रशासन ने निशक्त लोगों के लिए काम करने वाली एक स्वतंत्र अमेरिकी एजेंसी के शीर्ष प्रशासनिक पद पर एक दृष्टिहीन भारतीय अमेरिकी की नियुक्ति की घोषणा की है.

व्हाइट हाउस ने बताया कि सचिन देव पवित्रन को ‘आर्किटेक्चरल एंड ट्रांसपोर्टेशन बैरियस कंप्लाइंस बोर्ड’ का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसी तरह की कई अन्य नियुक्तियों की भी घोषणा की गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ‘नयी भूमिका के लिए इन समर्पित व्यक्तियों के पास अनुभव और प्रतिभा है. इस प्रशासन में उनकी सेवा पर मुझे गर्व है.’

पवित्रन उटाह स्टेट यूनिवर्सिटी के निशक्तजन विभाग में सहायक प्रौद्योगिकी कार्यक्रम निदेशक हैं. यह विभाग शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए काम करता है, जहां पवित्रन 2011 से काम कर रहे हैं.

कार्यक्रम निदेशक बनने से पहले वह इस विभाग में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके हैं. संबंधित क्षेत्र में पवित्रन के पास 12 साल से अधिक समय का अनुभव है.

Advertisement
Advertisement