scorecardresearch
 

ओबामा के स्वास्थ्य कानून का समर्थन करेंगे जिंदल

अमेरिका के लुसियाना के भारतीय मूल के रिपब्लिकन गर्वनर बॉबी जिंदल के आलावा अन्य रिपब्लिकन गर्वनरों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वास्थ्य कानून बीमा का स्वागत किया है. हालांकि, इससे पहले वे इस कानून का विरोध करते रहे हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका के लुसियाना के भारतीय मूल के रिपब्लिकन गर्वनर बॉबी जिंदल के आलावा अन्य रिपब्लिकन गर्वनरों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वास्थ्य कानून बीमा का स्वागत किया है. हालांकि, इससे पहले वे इस कानून का विरोध करते रहे हैं.

समाचार वेबसाइट 'पोलिटिको' के मुताबिक टेक्सास के पिक पेरी, ओहियो के जॉन कैसिच और विस्कॉन्सिन के स्कॉट वॉकर सहित अन्य गर्वनर अपने राज्यों में संघीय सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा केंद्र स्थापित किए जाने का स्वागत करेंगे.

वेबसाइट ने कहा कि इन गर्वनरों और रिपब्लिकन शासित दर्जन भर से अधिक राज्यों ने यह घोषणा की है कि अपने केंद्र स्थापित करने से बेहतर ओबामा के स्वास्थ्य सेवा को अपनाना है चाहे राज्य के खर्चे पर संघीय सरकार का सशक्तिकरण ही क्यों न करना पड़े.

रिपब्लिकन गर्वनर्स एसोसिएशन (आरजीए) के दोबारा अध्यक्ष चुने गए जिंदल ने हफिंगटन पोस्ट से कहा कि वह अपने केंद्र स्थापित नहीं कर रहे और उन्हें उम्मीद है कि ओबामा के दूसरे कार्यकाल में राज्य एवं संघ सरकार के बीच स्वास्थ्य सेवा को लेकर तालमेल बेहतर होगा.

लेकिन मायने राज्य के गर्वनर पॉल लीपेज ने ब्लूमबर्ग को कहा कि वह इसमें शामिल नहीं होंगे यह ओबामा का विधेयक है और इसे वह लागू करेंगे. शुक्रवार देर रात 19 राज्यों ने संघीय सरकार द्वारा स्थापित केंद्र के चलाए जाने की बात की थी जिसमें मिट रोमनी के उम्मीदवार हारे थे.

Advertisement

11 राज्यों ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है जबकि वाशिंगटन सहित 20 राज्य अपने द्वारा स्थापित केंद्र चलाएंगे. फ्लोरिडा, न्यू जर्सी और एरिजोना जैसे बड़े राज्य के रिपब्लिकन गर्वनर ने अभी अपने फैसले नहीं सुनाए हैं. कैनिफोर्निया, न्यूयार्क और इलिनोइस जैसे डेमोक्रेट शासित राज्य अपने या संघीय सरकार की साझेदारी से केंद्र स्थापित करेंगे.

Advertisement
Advertisement