व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा है कि 17 नवम्बर से शुरू हो रहा राष्ट्रपति बराक ओबामा का दक्षिण पूर्व एशिया का दौरा, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संबंध बढ़ाकर एशिया केंद्रित नीति को बढ़ावा देने पर लक्षित है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, थाईलैंड, म्यांमार और कम्बोडिया के 17 से 20 नवम्बर के दौरे के बारे में गुरुवार को संवाददाताओं को जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा उपसलाहकार बेन रोड्स ने कहा कि ओबामा के दूसरे कार्यकाल के एजेंडे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है एशिया में अपना आधार लगातार बनाए रखना, जो कि अंतत: उनकी विदेश नीति की विरासत होगी.
रोड्स ने कहा, 'हम इसे अमेरिकी निर्यात में आश्चर्यजनक वृद्धि, दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे हिस्से में अमेरिकी नेतृत्व की पहुंच बढ़ाने के एक अवसर के रूप में देखते हैं.'
रोड्स ने कहा, 'हमने प्रशासन के प्रथम कार्यकाल के दौरान एशिया पर ध्यान देने में और एशिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में काफी समय दिया है, आर्थिक, राजनीतिक रूप से और अपने सुरक्षा सम्बंधों के जरिए भी.' ओबामा, पिछले सप्ताह फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद अपने पहले विदेशी दौरे के रूप में शनिवार को एशियाई देश थाईलैंड के लिए रवाना हो रहे हैं. वहां वह थाईलैंड नरेश भूमिबोल अब्दुलयादेज और प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा के साथ बातचीत करेंगे. उसके बाद 19 नवम्बर को वह म्यांमार जाएंगे. दौरे के अंतिम पड़ाव के रूप में वह कम्बोडिया जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ बातचीत करेंगे.