ब्रिटेन में एक टेलीविजन विज्ञापन पर रोक लगाई गई है. यह विज्ञापन एक मोबाइल एप्लीकेशन का है, जिसके जरिए किसी को भी वस्त्रहीन देखा जा सकता है. न्यूड स्कैनर 3डी नाम की मोबाइल ऐप के विज्ञापन में एक महिला को नग्न अवस्था में दिखाया गया था. इसके बाद कुछ दर्शकों ने इसकी शिकायत की तो विज्ञापन पर रोक लगा दी गई.
द हफिंग्टन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर शिकायतकर्ताओं का कहना था कि चूंकि ये विज्ञापन ऐसे समय पर चलाया जा रहा है, जब बच्चे टीवी देखते हैं. ऐसे में बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है. विज्ञापन में कपड़े पहने महिला को स्कैन करते हुए मोबाइल दिखाया गया है. मोबाइल में वह महिला नग्न नजर आती है, जिसके प्राइवेट पार्ट्स को ब्लर किया गया है.
इसी विज्ञापन में वॉयस ओवर आता है, जिसमें कहा गया है, '3डी न्यूड स्कैनर आपके मोबाइल के लिए उपलब्ध है. अपने दोस्तों के साथ शरारत करें, उन्हें बताएं कि आप उन्हें बिना कपड़ों के भी देख सकते हैं.' इसी के साथ स्क्रीन पर टेक्स्ट लिखा आता है, 'केवल मनोरंजन के लिए... ओनली... 16+, बिल का भुगतानकर्ताओं की आज्ञा के साथ.'
क्या है शिकायत में
कुल 26 लोगों ने इस विज्ञापन की शिकायत की. इनमें से 21 ने कहा कि इस विज्ञापन को बच्चों के टीवी देखने के समय पर प्रसारित किया जाता है, जो कि गलत है. 26 में से 7 ने ये शिकायत की है कि यह महिलाओं के लिए अपमानजनक है और सात ही लोगों ने कहा कि इससे असामाजिक व्यवहार को बल मिलेगा.
शिकायत मिलने के बाद विज्ञापन बंद
इस एप को डेवलप करने वाले जेस्टा डिजिटल GmbH (जेम्स्टर) ने कहा है कि शिकायत मिलने के बाद इस विज्ञापन का प्रसारण रुकवा दिया गया है. हालांकि उनकी तरफ से ये भी कहा गया है कि इस विज्ञापन को चलाते समय इस बात का ध्यान रखा गया था कि बच्चों के कार्यक्रम में इसका प्रसारण न हो.