scorecardresearch
 

माइक जैगर की बेटी ने कराया 'न्यूड फोटोशूट'

न्यूड फोटोशूट कराने का आजकल ट्रेंड सा चल गया है. अब ब्रिटिश संगीतकार माइक जैगर की बेटी लिजी ने न्यूड फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट के दौरान लिजी बड़ी सी येलो फिन ट्यूना के साथ नजर आई हैं.

Advertisement
X
माइक जैगर की बेटी
माइक जैगर की बेटी

न्यूड फोटोशूट कराने का आजकल ट्रेंड सा चल गया है. अब ब्रिटिश संगीतकार माइक जैगर की बेटी लिजी ने न्यूड फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट के दौरान लिजी बड़ी सी येलो फिन ट्यूना के साथ नजर आई हैं.

अनसस्‍टेनेबल फिशिंग को हाईलाइट करने के लिए तीन साल पहले ग्रेटा साची ने भी एक मछली के साथ पोज दिया था. अब लिजी ने भी ऐसे ही प्रमोशन को चुना है.

अपनी मॉडल मां जैरी हॉल की तरह ही 28 वर्षीय लिजी ने भी इस शूट के लिए किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं दिखायी. डेलीमेल के अनुसार लिजी की यह उत्तेजक ट्यूना फोटोशूट फैशन फोटोग्राफर जॉन रैंकिन ने किया है.

अधिक मछली पकड़ने के खिलाफ सेलेब्रेटी की फिश पिक्‍चर की यह ताजा तस्‍वीर है. 2009 में मिस साची के फिशलव कैंपेन में भाग लेने के बाद से एक्‍ट्रेस एमिला फॉक्‍स, एक्‍टर सर बेन किंग्‍सले और मिस हॉल ने मरीन लाइफ को बचाने के लिए कपड़े उतारे हैं.

इस कैंपेन के बारे में बोलते हुए 52 वर्षीय मिस साची कहती हैं कि मछली भंडार नाजुक स्थिति में है. इससे ना सिर्फ मछलियां विलुप्‍त हो सकती हैं बल्कि इसका पर्यावरण पर भी गहरा असर होगा.

Advertisement

अभी मौका है कि इन परिस्थितियों से पार पाया जा सकता है और सेलेब्रेटी जागरुकता फैलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. सभी तस्‍वीरें 25 अक्‍टूबर से लंदन में सोहो की परटवी, एंडरसन एंड गोल्‍ड गैलरी में प्रदर्शित की जाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement