नोबेल शांति पुरस्कार 2021 (Nobel Peace Prize 2021) की घोषणा कर दी गई है. इसमें मारिया रेसा (Maria Ressa) और दिमित्री मुराटोव (Dmitry Muratov) को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. दोनों पत्रकार हैं. उनको 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए' किए गए प्रयासों के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
विजेता को चुनने वाली कमेटी ने कहा कि दोनों ही पत्रकारों ने फिलिपींस और रूस में 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा' के लिए साहसी लड़ाई लड़ी. कमेटी ने कहा कि दोनों उन पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो सही के लिए खड़े रहते हैं.
यह भी पढ़ें - मेडिसिन में इन दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को नोबेल, इस खोज के लिए मिला सम्मान
बता दें कि कुल 329 उम्मीदवारों में से मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है. नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले को अब 1.1 मिलियन डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी.
इस साल के उम्मीदवारों में जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, मीडिया राइट ग्रुप रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) शामिल थे.
कौन हैं मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव
मारिया रेसा न्यूज साइट रैप्लर (Rappler) की को-फाउंडर हैं. फिलिपींस में सत्तावादी ताकतों के बढ़ते अत्याचार, हिंसा के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी. वहीं दिमित्री मुराटोव ने स्वतंत्र समाचार पत्र नोवाजा गजेता (Novaja Gazeta) निकाला था. उन्होंने रूस में फ्रीडम ऑफ स्पीच की रक्षा के लिए दशकों तक काम किया है.