scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड में भारतीय छात्र की हत्या, छात्र पर ऑकलैंड में रेस्टोरेंट के बाहर हुआ था हमला

न्यूजीलैंड में भारतीय छात्र की हत्या हुई है. तरुण अस्थाना नाम के युवक पर ऑकलैंड में रेस्टोरेंट के बाहर हुआ था हमला. जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद छात्र ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड में भारतीय छात्र की हत्या हुई है. तरुण अस्थाना नाम के युवक पर ऑकलैंड में रेस्टोरेंट के बाहर हुआ था हमला. जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद छात्र ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह हुए हमले के बाद से तरुण अस्थाना अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर था और सोमवार ऑकलैंड सिटी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब उसने अंतिम सांस ली तो उस समय उसका परिवार और दोस्त उसके साथ थे. अस्थाना पर उस समय हमला हुआ था, जब वह अपने दोस्तों के साथ एक नाइट क्लब से लौट रहा था.

बताया जाता है कि अस्थाना ने एक महिला के परिधानों की तारीफ की थी, जिससे महिला नाराज हो गई. इसी बात पर एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी ग्रेनविले मैक्फार्लैंड को कल गिरफ्तार कर लिया. उसे आज ऑकलैंड जिला अदालत में पेश किया गया. खबरों में कहा गया कि अस्थाना को जमीन पर गिराकर पीटा गया. सिर में चोट लगने के बाद वह बेहोश हो गया था.

Advertisement
Advertisement