न्यूजीलैंड में एक भारतीय को 2 साल 3 महीने की सजा सुनाई गई है. अनीश राव नाम के व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के ब्वॉयफ्रेंड का कान काट लिया.
अनीश पिछले साल जबरदस्ती अॉकलैंड में रहनेवाले एक्स गर्लफ्रेंड अशारी के ब्वॉयफ्रेंड राम के घर में घुस गया. जिस वक्त अनीश घर में घुसा उस वक्त अशारी राम के साथ सो रही थी.
ये देखते ही अनीश ने अपना आपा खो दिया और राम का बांया कान दांत से काट लिया. घर से निकलने से पहले अनीश ने अशारी के साथ भी मारपीट की. अशारी और राम की तीन साल की बेटी भी है.
इस पूरे मामले के बाद अॉकलैंड की जिला अदालत ने अनीश को 2 साल 3 महीने की सजा सुनाई है.