प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक के दफ्तर जाने वाले हैं. वह यहां फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से अलग से बात करेंगे. फेसबुक के वर्क कल्चर को समझेंगे. इसके लिए फेसबुक ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. जानिए फेसबुक के दफ्तर की 10 खास बातें, जो इसे दुनिया के दूसरे दफ्तरों से अलग बनाती हैं.
1. फेसबुक का मार्केट कैप 17.44 लाख करोड़ रुपये है.
2. कंपनी के हेडक्वार्टर में 5000 कर्मचारी काम करते हैं.
3. मुख्य हॉल में 3000 लोगों के एक साथ बैठने का इंतजाम.
4. 4.5 लाख स्क्वेयर फीट में फैला है ये फेसबुक का दफ्तर.
5. जगह-जगह ड्रॉइंग बोर्ड लगे हैं, जिन पर कुछ भी बना-लिख सकते हैं.

6. कैंपस में लोमड़ियां भी हैं, जो बगीचों में घूमते हुए दिखती रहती हैं.
7. एक हॉल में 2800 इंजीनियर एक साथ बैठकर काम करते हैं.
8. कोई केबिन या सेक्शन नहीं है. हॉल में मनोरंजन की भी सुविधाएं हैं.
9. छत पर दुनिया का सबसे बड़ा 9 एकड़ में फैला बगीचा है.
10. सीट पर बैठकर काम करना जरूरी नहीं, गार्डन में कर सकते हैं काम.
