प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकॉन वैली में एप्पल के सीईओ टिम कुक से मिले. इसके बाद उन्होंने टेस्ला मोटर्स का दौरा किया. कुछ ही देर बाद सिस्को के सीईओ जॉन चैंबर्स से मिले. उनसे मुलाकात हुई ही थी कि गूगल के सुंदर पिचई मोदी से मिलने पहुंचे. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से भी PM मोदी से मिले.
And a Digital Technology dinner to end the day, serving to take @_DigitalIndia to greater heights pic.twitter.com/lFhCQGm6HP
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 27, 2015
नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सूरत में डाटा एनालिटिक्स पर सूरत नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहा है. भारत में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर लाना और डिजिटल इंडिया दिल के करीब है और हमारे लिए मील का पत्थर है. हम लोगों का जीवन आसान बनाना चाहते हैं. मोदी ने सिस्को के चेयरमैन जॉन चैंबर्स से भी बात की.
डिजिटल इंडिया डिनर
सिलिकॉन वैली के टॉप सीईओ मोदी के लिए डिजिटल इंडिया डिनर की मेजबानी कर रहे हैं. यहीं उन्हें विकास खन्ना की बनाई शाही थाली परोसी जाएगी.
PM Modi with Microsoft CEO Satya Nadella and Qualcomm Executive Chairman Paul E Jacobs #ModiInUSA pic.twitter.com/tSuQXMyyPy
— ANI (@ANI_news) September 27, 2015
सैन जोस पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य
स्वागत किया. उनका स्वागत होटल फेयरमोंट के इम्पीरियल बॉलरूम में हुआ. यहीं सिख और गुजराती समुदाय के लोग भी पीएम से मिले.
पिचई ने क्या कहा
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि मैं पिछले साल भारत में था. मैं बदलाव महसूस कर सकता हूं. मैं वहां उत्साहित उद्यमियों से मिला. ये वैसे ही थे, जैसे कभी मुझे सिलिकॉन वैली में मिले थे.
सैन जोस में भरा जोश
मोदी के सैन जोस हवाईअड्डे पर पहुंचने के साथ अमेरिकी सांसद और सदन में विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन एड रॉयस ने
कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए हमारे पास अमेरिका-भारत संबंधों को नई दिशा देने और हमारे संबंधों को नई उंचाइयों पर पहुंचाने का एक अवसर है.
Landed in San Jose to a great welcome. Eagerly awaiting the programmes
in the coming 2 days. pic.twitter.com/CetJtnzuYX
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2015
नमस्ते कैलिफोर्निया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने
मोदी के पहुंचने पर ट्वीट किया, 'नमस्ते कैलीफोर्निया '. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैन जोस पहुंचे. टेक स्टार्ट अप और एनर्जी डायसपोरा सप्ताहांत के वास्ते.