प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के आखिरी चरण में नीदरलैंड पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की. दौरे की खास बात यह है कि मुलाकात से पहले डच पीएम ने हिन्दी में ट्वीट कर पीएम को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए बधाई दी है.
डच पीएम ने लिखा है, ‘नीदरलैंड में आपका स्वागत है नरेंद्र मोदी, भारत और नीदरलैंड के 70 साल के द्विपक्षीय रिश्तों के साथ मैं हमारी बैठक के लिए बहुत उत्सुक हूं.’ पीएम मोदी ने भी डच भाषा में ट्वीट कर लिखा है नीदरलैंड आ गया हूं, ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण है, इससे भारत के एक महत्वपूर्ण दोस्त के साथ हमारे रिश्ते और भी मजबूत होंगे.
नीदरलैंड्समेंआपकास्वागतहै @narendramodi भारतऔरनेदेरलैंड्सके 70 सालकेद्विपक्षीयरिश्तेकेसाथमैहमारीबैठककेलिएबहुतउत्सुकहूं
— Minister-president (@MinPres) June 27, 2017
नीदरलैंड के पीएम के ट्वीट पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी जताई है. ट्विटर पर यूजर हिन्दी में ट्वीट करने पर डच पीएम का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. कई यूजर्स तो डच पीएम के ट्वीट में गलतियां भी ढूंढ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर पीएम महोदय ने ट्वीट के दौरान स्पेस बार का इस्तेमाल किया होता तो और भी बढ़िया होता. लेकिन ट्विटर यूजर चंद्रकला तिवारी ने इस भारतीयों का सम्मान बताया है.
आपने हिन्दी में ट्वीट करके भारत को जो सम्मान दिया है उसके लिये आपका बहोत-बहोत घन्यवाद🙏🙏🙏
— Chandrakala Tiwari (@ChandrakalaTiw3) June 27, 2017
ट्विटर पर राजकुमार पांडेय नाम के एक यूजर ने लिखा आपने हर भारतीय को सम्मान दिया धन्यवाद. एक यूजर ने लिखा है कि आपने हिंदी में अपनी बात कही, हम भारतीयों को आप पर गर्व है, बस यही कामना है कि हमारे देश के नेता और मंत्री भी हिंदी लिखना सीख जाएं.
पीएम मोदी के नीदरलैंड दौरे पर दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, जल संधि और सामाजिक सुरक्षा को लेकर द्विपक्षीय समझौते हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच जल संधि काफी अहम है और सिंचाई और संरक्षण क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने की जरूरत है. दोनों देशों ने जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया है.
बता दें कि भारत और नीदरलैड अपने राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों की 70वीं सालगिरह मना रहे हैं. नीदरलैंड के कैटशुस में डच पीएम मार्क रूट ने मोदी का स्वागत किया और कहा कि आज भारत दुनिया की उभरती हुई आर्थिक ताकत है और नीदरलैंड कई तरह से भारत की मदद कर सकता है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी नीदरलैंड को भारत के आर्थिक विकास में स्वभाविक सहयोगी बताया, है.