पूर्व हेविवेट चैंपियन माइक टायसन ने एक बड़ा खुलासा किया है. टायसन ने बताया है कि सात साल की उम्र में एक अज्ञात शख्स ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. टायसन ने ये खुलासा एक रेडियो इंटरव्यू में किया है.
48 साल के पूर्व हेविवेट चैंपियन ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने उन्हें अचानक सड़क पर पकड़ लिया और उनका यौन उत्पीड़न किया. टायसन ने बताया कि उन्होंने कभी भी ये बात ना तो अपने माता-पिता को बताई और ना ही पुलिस में इस बात की शिकायत की. टायसन ने उस आदमी को दोबारा फिर कभी नहीं देखा. टायसन ने कहा कि उन्हें ये बात बताने में कोई शर्म महसूस नहीं हो रही है.
आपको बता दें कि टायसन ने साल 1986 में सिर्फ 20 साल की उम्र में दुनिया के सबसे युवा हेविवेट टाइटल का खिताब अपने नाम किया था. टायसन ने अपने करियर में 58 मैच खेले जिसमें से 50 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की. इस दौरान टायसन विवादों में भी रहे. साल 1992 में टायसन पर एक किशोरी के साथ रेप का आरोप लगा. इसके लिए टायसन तीन साल तक जेल में भी रहे. साल 1997 में टायसन ने मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी होलीफिल्ड का कान काट लिया था जिसकी वजह से उनकी हर ओर निंदा हुई थी.