माइक टायसन एकबार फिर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने लाइव कार्यक्रम के दौरान टीवी एंकर के सवाल से भन्नाकर उन्हें गाली दे डाली.
एंकर ने टायसन को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह बोलते गए. उस समय कार्यक्रम अमेरिका सहित कई देशों में प्रसारित किया जा रहा था. माइक टाइसन को कनाडा के टोरंटो में मेयर रॉब फोर्ड का समर्थन करने पहुंचे थे. रॉब और टाइसन दोस्ते हैं, रॉब अपने देश से चुनाव लड़ रहे हैं और वह टीवी के माध्यम से टाइसन का समर्थन चाहते हैं.
हुआ कुछ यूं कि कार्यक्रम शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद एंकर डॉनी ने उनसे 1990 में हुए 18 साल की लड़की के रेप के बारे में सवाल कर दिया. बस इसके बाद टाइसन ने एंकर को गाली देनी शुरू कर दी. एंकर के रोकने और उन्हें सर्तक करने के बाद भी वह लाइव कार्यक्रम में गाली देते गए. स्थिति को संभालने के लिए आनन-फानन में धन्यवाद कहकर शो को समाप्त करना पड़ा.
शो खत्म होने के तुरंत बाद डॉनर को ढेरों ट्वीट्स आने लगे, लेकिन उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उनका सवाल टाइसन को बुरा लगा और शो में जो कुछ हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं.
No ill will toward Mike Tyson. He lashed out at me and that's okay. Not taking it personally pic.twitter.com/e27mfrOagJ
— nathan downer (@nathandowner1) September 10, 2014
आपको बता दें कि माइक टाइसन को 18 साल की लड़की का रेप करने के केस में 10 साल की सजा हुई थी. टायसन इससे पहले भी कई बार ऐसे विवादों में फंस चुके हैं. वह एक बार रिंग में एक बॉक्सर के कान को भी काट चुके हैं.