scorecardresearch
 

विंडोज 8.1 की खामी बताने वाले हैकर को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 62 लाख रुपये का इनाम

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के सिक्योरिटी सिस्टम में खामी ढूंढने वाले हैकर को 62 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम दिया है. किसी भी कंपनी की ओर से दिया गया यह अपनी तरह का सबसे बड़ा इनाम है.

Advertisement
X
विंडोज 8.1 में ढूंढी खामी
विंडोज 8.1 में ढूंढी खामी

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के सिक्योरिटी सिस्टम में खामी ढूंढने वाले हैकर को 62 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम दिया है. किसी भी कंपनी की ओर से दिया गया यह अपनी तरह का सबसे बड़ा इनाम है.

पढ़ें: आ गया भारत का सबसे सस्ता टेबलेट

जेम्स फोरशॉ ने विंडोज 8.1 के सिक्योरिटी सिस्टम में सेंध लगाने की नई तकनीक खोज निकाली. इसके एवज में कंपनी ने उन्हें 1 लाख डॉलर रुपये का इनाम दिया है.

पढ़ें: दुनिया का पहला 'लचकदार' हत्या

जेम्स लंदन की एक सिक्योरिटी फर्म में शोधकर्ता हैं. इससे पहले इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 में 'बग्स' खोजने के लिए उन्हें 9400 डॉलर (करीब 6 लाख रुपये) का इनाम भी मिल चुका है.

पढ़ें: Galaxy S4 Zoom: ये फोन खरीदने के बाद कैमरा भूल जाएंगे आप

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8.1 के सिक्योरिटी सिस्टम में खामियां निकालने वाले को 1 लाख डॉलर के इनाम का ऐलान जून में किया था. माइक्रोसॉफ्ट इस साल इस तरह की कमियां बताने की एवज में अलग-अलग लोगों को 1 लाख 28 हजार डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) का इनाम बांट चुकी है.

Advertisement
Advertisement