स्मार्टफोन के बाजार में कदम बढ़ाते हुए वीडियोकॉन ने स्मार्टफोन लाइन-अप पेश किया है. वीडियोकॉन ने इस फोन की पूरी सीरीज पेश की है, जिसका नाम इंफिनियम है. इस सीरीज में कंपनी ने कुल 6 नए स्मार्टफोंस की घोषणा की है. ये स्मार्टफोंस हैं- A53, A55qHD, A54, A52, A48 और A31.
A53: इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इस फोन में अन्य स्मार्टफोन की तरह 540x960 पिक्सल्स वाला 5.3 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले लगा हुआ है, जिससे कि स्क्रीन की पिक्चर क्वालिटी बढ़ जाती है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन है, जो कि हैंडसेट को बेहतर स्पीड देता है. आजकल स्मार्ट फोन में आमतौर पर इसी ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है. इस फोन में 1 जीबी रैम, 32 जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 2 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा और 1800 एमएएच बैटरी है.
A55qHD: इस फोन में 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 540x960 पिक्सल्स वाला 5 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड वाला स्लॉट और 2000 एमएएच बैटरी है.
A54: इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा, 5.3 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 1.3 मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 2500 एमएएच बैटरी और ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन लगा हुआ है.
A52: इसमें 512 एमबी रैम, 1 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 5 इंच wvga डिस्प्ले, एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट और 2000 एमएएच बैटरी लगी हुई है.
A48: इसमें 5 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 480x854 पिक्सल्स वाला 4.5 इंच ips डिस्प्ले, एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट और 1650 एमएएच बैटरी है.
A31: इसमें 5 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1550 एमएएच बैटरी 1.2 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 480x800 पिक्सल्स वाला 4 इंच डब्ल्यूवीजीए ips डिस्प्ले, एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 32 जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट लगा हुआ है.
इस सीरीज का हर फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. ये फोन्स बाजार में कब उपलब्ध होंगे कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. इस सीरीज के फोन की कीमत 6,000 रुपए से शुरू होगी.