बराक ओबामा लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं और उनकी इस बड़ी सफलता के पीछे उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसे उन्होंने बड़ी गरिमा से निभाया भी है.
अमेरिका की प्रथम महिला से जब कोई सवाल करता है कि ‘क्या है मिशेल ओबामा?’ तो उनका एक ही जवाब होता है कि वह सबसे पहले मालिया और साशा की मां हैं. लेकिन एक मां, समर्पित पत्नी, वकील और लोक सेवक से पहले की उनकी जिंदगी के बारे में पूछा जाए तो वह खुद को सिर्फ ‘फ्रेजर और मारियान रोबिन्सन की बेटी’’ बताती हैं.
मिशेल ने व्हाइट हाउस के झरोखे से अमेरिका की प्रथम महिला की जो छवि पेश की है वह एक दबंग और महत्वाकांक्षी महिला की नहीं बल्कि एक प्यारी सी मां और एक पूर्ण समर्पित पत्नी की है और उनकी इस छवि ने भी बराक ओबामा के व्यक्तित्व को नए आयाम देने में सकारात्मक भूमिका अदा की है.
मिशेल की इसी छवि को अमेरिकी पसंद करते हैं और यही कारण है कि अमेरिकी ओबामा से कहीं अधिक मिशेल के मुरीद हैं.