scorecardresearch
 

ओबामा को तलाक देने का मन बना लिया था मिशेल ने

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल भले ही अपने पति और दो बेटियों के साथ सुखी जीवन बिता रही हैं, लेकिन कुछ साल पहले उनके मन में बराक ओबामा के लिए काफी कड़वाहट पैदा हो गई थी.

Advertisement
X
मिशेल ओबामा और बराक ओबामा
मिशेल ओबामा और बराक ओबामा

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल भले ही अपने पति और दो बेटियों के साथ सुखी जीवन बिता रही हैं, लेकिन कुछ साल पहले उनके मन में बराक ओबामा के लिए काफी कड़वाहट पैदा हो गई थी.

एक पुस्तक की माने तो वह ओबामा को तलाक देने की तैयारी में थीं.

लेखक एडवर्ड क्लेन की पुस्तक ‘द एमेच्योर’ के मुताबिक दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट का यह पल साल 2000 में उस वक्त आया था, जब मिशेल ने ओबामा को शिकागो से प्रतिनिधि सभा के चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी, लेकिन वह नहीं मानें.

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक पुस्तक में कहा गया है कि शिकागो की एक सीट से प्रतिनिधि सभा के चुनाव में ओबामा की करारी हार के बाद मिशेल इतना क्षुब्ध हो गईं कि उन्होंने तलाक के कागजात तैयार कर लिए.

मिशेल को तकलीफ इस बात की थी कि बराक ओबामा ने बॉबी रुश जैसे दिग्गज नेता के सामने चुनाव नहीं लड़ने की उनकी सलाह को अनदेखा कर दिया.

पुस्तक में कहा गया है, ‘उस वक्त मिशेल और ओबामा की शादी को करीब आठ साल हुए थे. मिशेल इतने तनाव में आ गई थीं कि उनके दोस्त डरने लगे थे कि कहीं वह खुदकुशी न कर ले.’

Advertisement

क्लेन की इस पुस्तक में कहा गया है, ‘चुनाव में करारी हार के बाद ओबामा काफी निराश थे और वह कर्ज में डूब गए थे. उन्हें इस बात का डर सताने लगा था कि अब उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा. ऐसे में अपना दुख बांटने की चाहत लिए वह मिशेल के पास पहुंचे, लेकिन उन्हें पत्नी से कोई सहानुभूति नहीं मिली.’

इसके मुताबिक, ‘ओबामा ने बॉबी रुश के सामने चुनाव नहीं लड़ने की मिशेल की सलाह नहीं मानी थी. उन्होंने परिवार को वित्तीय संकट के मोहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था. ओबामा ने मिशेल की एक स्थायी और सुरक्षित भविष्य बनाने की उम्मीदों को भी लगभग खत्म कर दिया था.’

लेखक का कहना है, ‘उस स्थिति में दोनों की शादी टूटने की कगार पर थी. उसी दौरान ओबामा ने अपने दोस्तों को बताया था कि वह और मिशेल तलाक के बारे में सोच रहे हैं. मिशेल ने तो तलाक के कागजात भी तैयार करवा लिए थे.’

बाद में दोनों ने मिलकर मतभेद को दूर किया और 2005 में ओबामा सीनेट का चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद मिशेल का भरोसा उनमें फिर से कायम हुआ.

Advertisement
Advertisement