अमेरिका की पहली महिला मिशेल ओबामा ने सीबीएस चैनल के मशहूर ‘लेट शो’ में डेविड लेटरमैन से बातचीत में कहा है कि अपनी पहचान छुपाकर जब वह पिछले साल एरिया स्टोर ‘टारगेट’ गयी थीं तो एक महिला उनसे मदद मांगने आयी. महिला के पास आने से उन्हें लगा कि अब तो उनकी पहचान उजागर हो जाएगी.
हालांकि, जो महिला मिशेल के पास आयी थी उसे अपना सामान ले जाने में थोड़ी सी मदद चाहिए थी.
मिशेल ने कहा कि महिला इस बात से बिल्कुल बेखबर थी कि जिससे उसने मदद मांगी है वह देश के राष्ट्रपति की पत्नी है. ‘टारगेट’ में होने के दौरान मिशेल ने धूप का चश्मा और बेसबॉल की टोपी लगा रखी थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने शो के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने अपने माता-पिता से बिना शर्त मोहब्बत करना सीखा है. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सबसे जरूरी चीज यह जानना है कि उनके माता-पिता उनसे प्रेम करते हैं.
मिशेल ने कहा कि वह और राष्ट्रपति ओबामा भी अपनी दोनों बेटियों में यह सोच देने की कोशिश करते हैं. मिशेल अपने पिता के बारे में बातें करते-करते काफी भावुक हो गयीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे रुलाइए मत.’