scorecardresearch
 

खौफ में आतंकी मसूद अजहर, जैश हेडक्वार्टर पर PAK आर्मी का एयर डिफेंस सिस्टम तैनात

पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर इन दिनों डरा हुआ है. बहावलपुर के मरकज-ए-उस्मान अली में कड़ी सुरक्षा के बीच मसूद अजहर को रखा गया है. पाकिस्तानी सेना ने जैश हेडक्वार्टर के पास एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है.

Advertisement
X
जैश हेडक्वार्टर में छिपा बैठा है मसूद अजहर (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
जैश हेडक्वार्टर में छिपा बैठा है मसूद अजहर (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

  • पाकिस्तान का आतंक पर हो रहा हर झूठ बेनकाब
  • हेडक्वार्टर में सुरक्षित है आतंकी मसूद अजहर
  • बहावलपुर में परिवार से साथ छिपा है आतंकी मसूद

आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की रणनीति के चलते इन दिनों पाकिस्तान के बहावलपुर में रह रहा जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर खौफ की जिंदगी जी रहा है. बहावलपुर के एक तहखाने में छिपा बैठा मसूद अजहर पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई की सरपरस्ती में जी रहा है.

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आर्मी और एयरफोर्स ने बहावलपुर में मौजूद जैश के हेडक्वार्टर के नजदीक एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती की है. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि "मेड इन चाइना" एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर के आसपास पाकिस्तान की आर्मी और एयरफोर्स ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: लापता नहीं है जैश सरगना मसूद अजहर, PAK का झूठ हुआ बेनकाब

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक के पहले पाकिस्तान की तरफ से कोई एयर डिफेंस सिस्टम बहावलपुर के पास तैनात नहीं किया गया था. पाकिस्तान ने कुछ जगहों पर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर रखा था, उसके बारे में आजतक को सूत्रों ने बताया है कि उसमें मर्री, गुंजरावाला, आरिफवांला, रहींग्यार खान और सकर की पाकिस्तान की एयर बेस और सैन्य अड्डों पर तैनाती थी.

इन इलाकों में भी पाकिस्तान ने बढ़ाई सुरक्षा

हाल ही में पाकिस्तान ने इन जगहों पर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया था. जिन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, उनमें जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी है. बहावलपुर, पानोअखिल, मुल्तान और मरिल के एयर बेस पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

कश्मीर में दहशत फैलाने की तैयारी में पाकिस्तान

पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका अब्दुल मन्नान उर्फ डॉक्टर के जरिए कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले का प्लान बन रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कुछ इंटरसेप्ट पकड़े हैं. जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चिंग कमांडर अब्दुल मन्नान उर्फ डॉक्टर सांबा और कठुआ रोड के आसपास नए ठिकाने ओवरग्राउंड वर्कर के जरिए बनवाना चाह रहा है. साथ ही सुरक्षा बलों के काफिले पर नजर रखने का प्लान तैयार किया है. जिससे वह काफिले पर हमला कर सके. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के आतंकियों की इस चाल को डिकोड किया है और उसके हिसाब से सरहद पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: FATF बैठक से पहले PAK को झटका, मंत्री बोले- लापता हो गया मसूद अजहर

FATF दिखाएगा पाकिस्तान पर सख्ती

जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान चाहे जितनी भी चाल आतंकियों को बचाने के लिए कर ले उसको एफएटीएफ के प्रतिबंध से कोई रोक नहीं सकता. हाल ही में एफएटीएफ की मीटिंग से पहले पाकिस्तान ने यह जानकारी दी कि मसूद अजहर और उसका परिवार पाकिस्तान से गायब है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को भी पकड़ लिया है, जिसमें यह पता चला है कि मसूद अजहर बहावलपुर के अपने हेडक्वार्टर में सेफ हाउस के तहखाने में छिपा हुआ है. जिसके चारो तरफ पाकिस्तान की आर्मी सुरक्षा दे रही है.

Advertisement
Advertisement