जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आतंकी श्रीनगर ग्रेनेड अटैक मामले में शामिल रहे हैं. श्रीनगर पुलिस के जरिए गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान नावेद उल लतीफ पादरू, शकील अहमद पादरू और शमशाद मंजूर के रूप में हुई है.
नावेद और शकील दोनों पुलवामा के रहने वाले हैं जबकि शमशाद मंजूर शोपियां का रहने वाला है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों का जैश से संबंध है और प्रताप पार्क में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहे हैं.

2 फरवरी को श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था. लाल चौक के पास सुरक्षा बलों पर किए गए इस आतंकी हमले में 2 जवान घायल हो गए था. जबकि इस हमले में दो आम नागरिक भी घायल हुए थे.
इसे भी पढ़ें--- श्रीनगर: लाल बाजार में CRPF पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला, एक शख्स घायल
इसे भी पढ़ें--- श्रीनगर के लालचौक पर आतंकी हमला, ग्रेनेड अटैक में 2 जवान घायल
श्रीनगर के लाल चौक में सुरक्षा हमेशा ही चाक चौबंद रहती है. बावजूद इसके 2 फरवरी (रविवार) को आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर हैंड ग्रेनेड फेंका था.