scorecardresearch
 

सोने की तलाश में घर में ही खोद डाला 30 फुट का कुआं, हुआ जिंदा दफन

एक शख्‍स सोने की तलाश में कुआं खोद डालता है लेकिन यह कुआं ही उसकी मौत का कारण बन जाता है. एक ज्योतिषी ने दावा किया था कि एक सिख परिवार ने बंटवारे से पहले एक घर में बड़ी मात्रा में सोना छिपा रखा था.

Advertisement
X
Pakistan gold search
Pakistan gold search

एक शख्‍स ने सोने की तलाश में अपने घर में ही कुआं खोद डाला लेकिन यह कुआं ही उसकी मौत का कारण बन गया. एक ज्योतिषी ने दावा किया था कि एक सिख परिवार ने बंटवारे से पहले उस घर में बड़ी मात्रा में सोना छिपा रखा था. युवक ने इस चक्‍कर में 30 फुट गहरा कुआं खोद डाला लेकिन वह इसी कुएं में जिंदा दफ्न हो गया. बचाव दल के सदस्यों ने 36 घंटे तक चले अभियान के बाद युवक का शव बरामद किया.

घटना पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान जिले के दिल्ली गेट का है, जहां एक घर में जीशान कुरैशी (22) का शव मिला. जीशान दो कमरों के घर में माता-पिता और दो छोटी बहनों के साथ रहता था. जीशान के पिता मुहम्मद मुस्तफा ने पुलिस से कहा कि उसका बेटा बेरोजगार था और परिवार दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान था.

उन्‍होंने कहा, 'करीब चार साल पहले, एक ज्योतिषी ने मेरे बेटे से कहा था कि हमारे घर में सोने का खजाना छिपा है. ज्योतिषी ने कहा कि साल 1947 में बंटवारे के दौरान भारत जाने से पहले एक सिख परिवार ने खुदाई करके सोना छिपाया था. मुस्तफा ने कहा कि ज्योतिषी की बात मानकर, हमने चार साल पहले खुदाई शुरू की. एक साल पहले तक 15 फुट खोदने के बाद कोई नतीजा नहीं निकला. जीशान फिर से ज्योतिषी के पास गया जिसने उससे खुदाई जारी रखने को कहा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीते तीन महीने से, जीशान दिन रात खुदाई जुटा रहा और 30 फुट खुदाई में कामयाब रहा. लेकिन बीते शनिवार वह कुएं के अंदर गया और वापस नहीं लौटा. पुलिस ने मुस्तफा और उसकी पत्‍नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement