एक शख्स ने सोने की तलाश में अपने घर में ही कुआं खोद डाला लेकिन यह कुआं ही उसकी मौत का कारण बन गया. एक ज्योतिषी ने दावा किया था कि एक सिख परिवार ने बंटवारे से पहले उस घर में बड़ी मात्रा में सोना छिपा रखा था. युवक ने इस चक्कर में 30 फुट गहरा कुआं खोद डाला लेकिन वह इसी कुएं में जिंदा दफ्न हो गया. बचाव दल के सदस्यों ने 36 घंटे तक चले अभियान के बाद युवक का शव बरामद किया.
घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान जिले के दिल्ली गेट का है, जहां एक घर में जीशान कुरैशी (22) का शव मिला. जीशान दो कमरों के घर में माता-पिता और दो छोटी बहनों के साथ रहता था. जीशान के पिता मुहम्मद मुस्तफा ने पुलिस से कहा कि उसका बेटा बेरोजगार था और परिवार दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान था.
उन्होंने कहा, 'करीब चार साल पहले, एक ज्योतिषी ने मेरे बेटे से कहा था कि हमारे घर में सोने का खजाना छिपा है. ज्योतिषी ने कहा कि साल 1947 में बंटवारे के दौरान भारत जाने से पहले एक सिख परिवार ने खुदाई करके सोना छिपाया था. मुस्तफा ने कहा कि ज्योतिषी की बात मानकर, हमने चार साल पहले खुदाई शुरू की. एक साल पहले तक 15 फुट खोदने के बाद कोई नतीजा नहीं निकला. जीशान फिर से ज्योतिषी के पास गया जिसने उससे खुदाई जारी रखने को कहा.
उन्होंने कहा कि बीते तीन महीने से, जीशान दिन रात खुदाई जुटा रहा और 30 फुट खुदाई में कामयाब रहा. लेकिन बीते शनिवार वह कुएं के अंदर गया और वापस नहीं लौटा. पुलिस ने मुस्तफा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.