scorecardresearch
 

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब पर लगा यात्रा प्रतिबंध

विवादों में घिरे से मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक पर आज यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि वह देश छोड़कर बाहर ना जा सकें.

Advertisement
X
नजीब रज्जाक
नजीब रज्जाक

विवादों में घिरे से मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक पर शनिवार को यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि वह देश छोड़कर बाहर ना जा सकें. आशंका जताई जा रही थी कि चुनाव हारने वाले नजीब घोटालों और भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमे से बचने के लिए देश छोड़ सकते हैं. इसी के मद्देनजर प्रतिबंध लगाया गया है.

 नजीब ने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाने की बात ट्वीट की थी. इसके बाद बड़ी संख्या में गुस्से से भरे हुए लोग हवाई अड्डे पर जमा हो गये और वाहनों को रोकने का प्रयास किया. खबरें हैं कि नजीब और उनकी बेहद अलोकप्रिय पत्नी रोसमा मंसूर इंडोनेशिया जाने वाले थे.

गौरतलब है कि मलेशिया में आम चुनावों में चौंकाने वाली जीत हासिल करने वाले 92 वर्षीय नेता महातिर मोहम्मद देश के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं.

Advertisement

महातिर की इस जीत के साथ ही देश में छह दशकों से चला आ रहा नेशनल फ्रंट (गठबंधन), का शासन खत्म हो गया. नजीब इसी गठबंधन के नेता के रूप में देश के प्रधानमंत्री थे. इस बार महातिर ने प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के ख़िलाफ बड़ा अभियान चलाया था. उन्‍होंने अपनी रिटायरमेंट से वापसी भी रज्‍जाक के भ्रष्‍टाचार के ख‍िलाफ लड़ाई लड़ने के लिए की थी. साथ ही महातिर के विपक्षी गठबंधन ने चुनाव में वादा किया है कि अगर वह सत्‍ता में आती है तो रज्‍जाक की महत्‍वाकांक्षी योजना जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स ) को डिब्‍बे में डाल देगी. मलेशिया में जीएसटी 2015 में लागू हुई थी.

महातिर ने 15 सालों के बाद आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करी है. कुआलालम्पुर में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समर्थकों ने झंडा लहरा कर जश्न मनाया. दो दशकों से अधिक राज करने वाले महातिर 92 साल की उम्र में वो दुनिया के सबसे बुजुर्ग शपथ ग्रहण करने वाले निर्वाचित नेता बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement