scorecardresearch
 

नेपाल में टला बड़ा विमान हादसा, 12 भारतीयों को लेकर जा रहे प्लेन की काठमांडू एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि 'सीता एयर' का यह प्राइवेट प्लेन माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के गेटवे कहे जाने वाले लुक्ला से काठमांडू से लगभग 140 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित रामेछाप जा रहा था. उड़ान के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान को तुरंत त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया. विमान में कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें 12 भारतीय नागरिक, 2 नेपाली यात्री और 3 क्रू सदस्य शामिल थे. 

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

नेपाल में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. 12 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रहे एक विमान को तकनीकी खराबी के चलते काठमांडू एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

Advertisement

हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी

एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि 'सीता एयर' का यह प्राइवेट प्लेन माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के गेटवे कहे जाने वाले लुक्ला से काठमांडू से लगभग 140 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित रामेछाप जा रहा था. 

उड़ान के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान को तुरंत त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया. विमान में कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें 12 भारतीय नागरिक, 2 नेपाली यात्री और 3 क्रू सदस्य शामिल थे. 

ट्रैक्टर की मदद से विमान को खींचा

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद उसे ट्रैक्टर की मदद से पार्किंग बे तक ले जाया गया. विमान का कॉल साइन 9N-AIE था और इसमें हाइड्रोलिक प्रेशर में गिरावट दर्ज की गई थी. गनीमत रही कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement