मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले को अमेरिका से बड़ी राहत मिली है. मैगी पर देश में जारी रोक के बीच अमेरिका में इसके सैंपल खाने के लिए सुरक्षित मिले हैं.
हेल्थ रेगुलेटर यूएस फूड एंड ड्रग एसोसिएशन (USFDA) ने कहा है कि अमेरिका में मैगी में लेड का लेवल तय सीमा के भीतर है. जबकि भारत में लेड का लेवल तय सीमा से चार गुना ज्यादा मिला था. यूएस फूड एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.
नेस्ले इंडिया का दावा- भारत से भेजे थे सैंपल
क्लीन चिट मिलने के बाद नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने दावा किया कि 'अमेरिका में जिन सैंपलों की जांच हुई है, वो भारत से भेजे गए थे. उनमें लेड सुरक्षित मात्रा में मिला है. इसके बाद उन्हें अमेरिकी बाजार में बेचने के लिए जारी भी कर दिया है.'
सरकार ने नेस्ले से एक दिन पहले ही नेस्ले इंडिया के खिलाफ केस दर्ज कर 640 करोड़ का मुआवजा मांगा है.