scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मैगी के बाद हल्दीराम प्रोडक्ट्स की भी होगी जांच

मैगी नूडल्स के बाद अब हल्दीराम के फूड प्रोडक्ट्स को भी सुरक्षा मानकों की जांच झेलनी पड़ सकती है. अमेरिका में हल्दीराम के प्रोडक्ट बैन होने की खबर के बाद महाराष्ट्र सरकार भी हरकत में आ गई है.

Advertisement
X
Haldiram
Haldiram

मैगी नूडल्स के बाद अब हल्दीराम के फूड प्रोडक्ट्स को भी सुरक्षा मानकों की जांच झेलनी पड़ सकती है. अमेरिका में हल्दीराम के प्रोडक्ट बैन होने की खबर के बाद महाराष्ट्र सरकार भी हरकत में आ गई है.

फड़नवीस सरकार ने अपनी फूड रेगुलेटर संस्था एफडीए को हल्दीराम के पैकेज्ड स्नैक्स की क्वालिटी जांचकर रिपोर्ट देने को कहा है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) को प्रदेश में अलग-अलग जगहों से सैंपल जमा करने को कहा गया है. गौरतलब है कि हल्दीराम कंपनी अपने प्रोडक्ट महानगर में ही बनाती है और नागपुर में इसका दफ्तर है.

सरकार की ओर से एफडीए कमिश्नर हर्षदीप कांबले को सैंपल लेने और लैब टेस्टिंग कराने के संबंध में चिट्ठी लिखी गई है. गौरतलब है कि पिछले महीने अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस साल भारत में बने करीब 100 उत्पादों पर रोक लगा दी थी. इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट हल्दीराम के हैं. इन प्रोडक्ट में कीटनाशक, फफूंद और बैक्टीरिया मिलने की खबर आई थी.

Advertisement
Advertisement