scorecardresearch
 

मेडागास्कर: हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीट के सहारे 12 घंटे तैर मंत्री ने बचाई जान

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में गेल लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. वो कह रहे हैं, 'मेरे मरने का समय अभी नहीं आया है. मुझे ठंड लग गई है लेकिन मैं घायल नहीं हूं.'

Advertisement
X
12 घंटे तैरकर मंत्री ने बचाई जान (Photo- Twitter)
12 घंटे तैरकर मंत्री ने बचाई जान (Photo- Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेलिकॉप्टर क्रैश में बच गए मेडागास्कर के मंत्री
  • 12 घंटे तैरकर बचाई जान
  • 57 साल है उम्र

मेडागास्कर के एक मंत्री ने साहस की अनूठी मिसाल पेश की है. 57 वर्षीय सर्ज गेल ने अपनी उम्र को मात देते हुए 12 घंटे ठंडे पानी में तैरकर अपनी जान बचाई है. अधिकारियों ने बताया कि मेडागास्कर के उत्तर-पूर्वी तट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसके बाद लगभग 12 घंटे तैरने के बाद सर्ज गेल तट पर पहुंचे. इस क्रैश में दो लोग जिंदा बच सके हैं जबकि 39 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.

पुलिस और बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की दुर्घटना के बाद से दो अन्य यात्रियों की तलाश जारी थी. दुर्घटना के कारणों का अभी तुरंत पता नहीं चल पाया है. बंदरगाह प्राधिकरण के प्रमुख जीन-एडमंड रैंडियनेंटेनैना ने कहा कि सर्ज गेल और एक साथी पुलिस अधिकारी मंगलवार सुबह समुद्र के किनारे के शहर महंबो में अलग-अलग जगहों पर तैरकर पहुंचे.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में गेल लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. वो कह रहे हैं, 'मेरे मरने का समय अभी नहीं आया है. मुझे ठंड लग गई है लेकिन मैं घायल नहीं हूं.'

इस क्रैश में 39 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस प्रमुख जफीसम्बत्रा रावोवी ने मंगलवार को बताया कि बचावकर्मियों द्वारा 18 और शवों को निकालने के बाद मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है.

Advertisement

रावोवी ने एएफपी को बताया कि गेल ने हेलीकॉप्टर की एक सीट का इस्तेमाल तैरने के लिए किया था. उन्होंने कहा, 'खेल में उनका हमेशा से ही दमखम रहा है, और उन्होंने मंत्री के रूप में भी अपनी लय को बनाए रखा है, ठीक 30 वर्षीय आदमी की तरह. उसकी नसें स्टील की तरह मजबूत हैं.' गेल तीन दशकों तक पुलिस में सेवा देने के बाद अगस्त में कैबिनेट फेरबदल के दौरान मंत्री बने थे. 

Advertisement
Advertisement