scorecardresearch
 

Helicopter crash: लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह पंचतत्व में विलीन, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

रविवार को राजकीय सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल को विदा किया गया. वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने बरार स्क्वायर पहुंचे.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते राजनाथ सिंह
लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते राजनाथ सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश में गई थी 13 सपूतों की जान
  • पत्नी और बेटी ने दी लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह को श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) में जान गंवाने वाले सपूत लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lt Col Harjinder Singh) का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया. वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने बरार स्क्वायर पहुंचे. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर का अंतिम संस्कार उनकी पत्नी ने किया. जबकि बेटी प्रीत कौर ने पिता को मुखाग्नि दी. वहीं रक्षामंत्री ने लेफ्टिनेंट सिंह के परिजनों को ढांढस बंधाया.

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह के परिजनों को ढांढस बंधाते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रविवार को राजकीय सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल को विदा किया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी और बेटी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी और बेटी भावुक हो गईं. पूरे रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस भारी क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें.

 

हेलिकॉप्टर क्रैश में गई थी 13 लोगों की जान

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की जान चली गई थी. राजनाथ सिंह ने संसद में बताया थाकि सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर ने 11.48 मिनट पर उड़ान भरी थी. इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था. लेकिन 12.08 बजे ही सुलूर एटीसी से संपर्क कट गया और ये हादसा हो गया था.  

Advertisement

एयरफोर्स ने घटना की जांच के आदेश दिए

एयरफोर्स ने इस हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे की ट्राई सर्विस इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. यह जांच एयरमार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हो रही है. मानवेंद्र सिंह एयरफोर्स की ट्रेनी कमांड के कमांडर हैं और खुद हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं. 


Advertisement
Advertisement