scorecardresearch
 

स्कॉउट्स के संस्थापक के परपोते ने किया खूबसूरत पत्नी की हत्या

स्कॉउट्स के संस्थापक लॉर्ड बैडन पॉवेल के परपोते को पत्नी की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा मिली है. जिरार्ड बाडेन क्ले पर उनकी पत्नी एलिशन की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप है.

Advertisement
X

स्कॉउट्स के संस्थापक लॉर्ड बैडन पॉवेल के परपोते को पत्नी की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा मिली है. जिरार्ड बाडेन क्ले पर उनकी पत्नी एलिशन की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप है.

एलिशन ब्यूटी क्वीन थीं. उन्होंने कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन भी जीते थे. द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, क्ले ने अपना ब्रुस नाम से अपना डेटिंग प्रोफाइल बना रखा था. इस प्रोफाइल्स में क्ले के महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा का जिक्र भी था.

क्ले की एक स्टेट एजेंसी थी. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि क्ले ने इस एजेंसी में एक महिला से इंटरव्यू के दौरान उसे अपनी पत्नी को मारने की इच्छा जताई थी. इंटरव्यू देने वाली महिला ने बताया कि वो तब तो क्ले की बात पर हंस पड़ी थीं. लेकिन क्ले ने बताया कि इस मामले को लेकर गंभीर हैं.

क्ले की उनकी पत्नी के साथ तीन बच्चे भी थे. छह हफ्ते चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने क्ले को 15 साल की सजा सुनाई. घर पर मामूली विवाद के बाद क्ले के साथ एलिशन का झगड़ा इतना बढ़ गया कि क्ले ने एलिशन की हत्या कर दी. क्ले ने एलिशन की हत्या करने के बाद उसके शव को घर से दूर ले जाकर नदी में फेंक दिया.

Advertisement
Advertisement