scorecardresearch
 

बीजिंग के उपनगर में चाकूधारी हमलावर ने छह लोगों की हत्या की

चीन की राजधानी के उपनगरीय इलाके में एक चाकूधारी हमलावर ने आज छह लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया.

Advertisement
X

चीन की राजधानी के उपनगरीय इलाके में एक चाकूधारी हमलावर ने आज छह लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया.

हुआइरो जिले में पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर 34 वर्षीय आरोपी, जिसका उपनाम झाओ है, ने कई लोगों को चाकू से वार कर घायल कर दिया. हालांकि झाओ को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार वानघुआ गांव निवासी झाओ को मानसिक बीमारी है.

बीजिंग म्यूनिसपल पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद झाओ ने कथित रूप से गांव में कई लोगों को चाकू से वार कर घायल कर दिया. ब्यूरो ने संख्या का खुलासा किए बगैर बताया कि घायल हुए कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

चीन में इस महीने चाकू से कई हमले हुए हैं. सबसे भयानक हमला एक मार्च को कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहां चाकूधारी हमलावरों ने 33 लोगों की हत्या कर दी और 130 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया.

Advertisement
Advertisement