
सोचिए, आप सुबह 8 बजे दफ्तर के लिए निकलते हैं और बाहर आधी रात जैसा घना अंधेरा हो. आप लंच ब्रेक में बाहर आते हैं, तब भी आसमान में तारे चमक रहे हैं और शाम को घर लौटते वक्त भी वही सन्नाटा. हम और आप अक्सर एक बादल छाने या एक दिन की बारिश में उदास हो जाते हैं, लेकिन नॉर्वे के 'लॉन्गइयरबायेन' में करीब 2,500 लोग हर साल लगातार 4 महीने यानी नवंबर से फरवरी तक इसी घने अंधेरे में बिताते हैं.
विज्ञान की भाषा में इसे 'पोलर नाइट' कहते हैं. जहां सूरज पर्दे के पीछे ही रहता है और दुनिया पूरी तरह कृत्रिम रोशनी पर निर्भर हो जाती है. हमारी डेली रूटीन जहां सूरज की पहली किरण से तय होती है, वहीं यहां के लोगों की घड़ी केवल नंबरों का खेल है. बाकी दुनिया में सूरज का उगना ताजगी लाता है, लेकिन यहां की सुबह और रात में कोई फर्क नहीं होता. यहां के लोग 'विटामिन-डी' की गोलियां और विशेष 'लाइट थेरेपी' वाले लैंप्स का सहारा लेते हैं ताकि शरीर को यह भ्रम रहे कि दिन हुआ है.

हमारे यहां 'संडे' का मतलब पिकनिक होता है, लेकिन यहां संडे का मतलब है बर्फ के तूफान के बीच अपने घर के भीतर खुद को व्यस्त रखना. इतने लंबे अंधेरे में रहने वाले लोगों को चिड़चिड़ाहट और डिप्रेशन का खतरा बहुत बढ़ जाता है. इससे लड़ने के लिए यहां के लोग एक खास फिलॉसफी अपनाते हैं, जिसे वे 'कोसेलिग' कहते हैं.
यह हमारी 'सुकून' की भावना जैसा है. लोग अपने घरों को अनगिनत मोमबत्तियों, गर्म कॉफी और ऊनी कंबलों से सजाते हैं. अंधेरे को कोसने के बजाय यहां के लोग उसे 'फेस्टिवल' की तरह मनाते हैं. हर शाम किसी न किसी के घर पर संगीत, बोर्ड गेम्स या कहानियों की महफिल सजती है.
'स्नोमोबाइल' में सवार होकर देखते हैं नॉर्दर्न लाइट्स
यहां अकेलापन दूर करने का सबसे बड़ा तरीका कम्युनिटी डिनर यानी सामूहिक भोज है. इस द्वीप पर करीब 50 अलग-अलग देशों के लोग रहते हैं, जो मुख्य रूप से रिसर्च या माइनिंग के लिए आए हैं. इतनी विविधता के बावजूद यहां का आपसी जुड़ाव कमाल का है. अंधेरे के महीनों में यहां की सोशल लाइफ बाकी दुनिया से ज्यादा एक्टिव हो जाती है. लोग 'स्नोमोबाइल' पर सवार होकर मीलों दूर नीली बर्फ की वादियों में 'नॉर्दर्न लाइट्स' देखने निकलते हैं. हमारे लिए जो अजूबा है, वह उनके लिए रात की सैर है. यहां के लोग 'पोलर जैज' जैसे म्यूजिक फेस्टिवल्स का आयोजन करते हैं ताकि शहर का सन्नाटा संगीत से भरा रहे.

यह भी पढ़ें: छुट्टियां भी और कमाई भी, कैसे डेस्टिनेशन होम से हर महीने मिल सकता है लाखों का किराया
यहां के रूटीन का सबसे रोचक हिस्सा है 'अंधेरे में सुरक्षा'. जब आप अंधेरे में घर से निकलते हैं, तो आपको न केवल कड़ाके की ठंड मतलब माइनस 30 डिग्री तक की सर्दी से बचना है, बल्कि 'पोलर बीयर' से भी सावधान रहना है. यहां इंसानों से ज्यादा भालू हैं और अंधेरे में वे और भी खतरनाक हो जाते हैं. इसलिए, यहां के लोग हमेशा अपनी हेडलाइट्स और रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनकर चलते हैं. यहां की सड़कों पर अजनबियों का एक-दूसरे को 'हेलो' कहना आम है, क्योंकि इस घने अंधेरे में हर इंसान एक-दूसरे का सहारा है.
रोचक बात यह है कि जब फरवरी के अंत में पहली बार सूरज की किरण इस द्वीप के एक पुराने अस्पताल की सीढ़ियों पर पड़ती है, तो पूरा शहर वहां इकट्ठा होकर 'सोलफेस्टुका' मनाता है. वह नजारा भावुक कर देने वाला होता है. लोग उस एक किरण को देखने के लिए हफ्तों से इंतजार कर रहे होते हैं. यह पल उन्हें याद दिलाता है कि अंधेरा कितना ही लंबा क्यों न हो, उजाला लौटकर जरूर आता है.

स्वालबार्ड की यह 'काली रात' हमें सिखाती है कि खुशियां बाहरी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होतीं. जहां हम छोटी-छोटी परेशानियों में घिर जाते हैं, वहां ये लोग 4 महीने के अंधेरे को एक-दूसरे के साथ, प्यार और उत्सव के साथ जीत लेते हैं. यह द्वीप केवल 'डूम्सडे वॉल्ट' की वजह से ही खास नहीं है, बल्कि उन इंसानों की वजह से भी खास है जिन्होंने प्रकृति की सबसे कठिन चुनौती को अपनी जीवनशैली बना लिया है.