scorecardresearch
 

पैंगोंग लेक फिंगर 4 से पूरी तरह से नहीं हटी चीनी सेना, कुछ ढांचे और गाड़ियां कम की

पिछले दिनों दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की वार्ता के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित दोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई थी. इसके बाद बनी सहमति के तहत दोनों देशों के सैनिक पीछे हट रहे हैं और अपने बीच बफर जोन छोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
भारत के साथ समझौते के बाद चीनी सेना पीछे हट रही है (फाइल-GettyImages)
भारत के साथ समझौते के बाद चीनी सेना पीछे हट रही है (फाइल-GettyImages)

  • फिंगर 4 से चीनी सेना ने अपनी संख्या कम की
  • गुरुवार को गोगरा से 2 KM तक पीछे हटेगी चीनी सेना

भारत और चीन के बीच लद्दाख में लंबे समय से सीमा पर बना तनाव कम होता दिख रहा है. हालांकि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पिछले 24 घंटे में पैंगोंग लेक फिंगर 4 क्षेत्र में थोड़ा सा ही निगमन हुआ है.

समझौता होने के बाद फिंगर 4 क्षेत्र में चीनी सेना ने अपनी संख्या कम जरूर कर ली है, लेकिन वापस नहीं गए हैं. साथ ही कुछ संरचनाओं को भी कम कर दिया गया है. फिंगर 4 तक बड़ी संख्या में वाहन आ गए थे, उसमें भी कमी कर दी गई है. हालांकि अभी भी पूरी तरह से हटने का कोई संकेत नहीं आया है.

गलवान और हॉट स्प्रिंग्स के बाद गोगरा

Advertisement

लगातार चर्चा में रहे गलवान घाटी और हॉट स्प्रिंग्स से चीनी सेना के हटने का काम पूरा हो चुका है. माना जा रहा है कि गुरुवार तक गलवान घाटी और हॉट स्प्रिंग्स की तरह गोगरा से भी 2 किलोमीटर तक चीनी सेना पीछे हट सकती है.

इससे पहले भारतीय सेना के सूत्रों ने दावा किया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव खत्म हो गया है. चीन की सेना 2 किलोमीटर पीछे चली गई है. इससे पहले गलवान घाटी की पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 पर भी तनाव कम हुआ था.

ध्यान देने वाली बात है कि गलवान घाटी में पिछले महीने हुई हिंसक झड़प के 20 दिन बाद तक चीन वहां से हिला नहीं था, लेकिन भारत के चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार चीन को झड़प वाली जगह से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा.

सैटेलाइट से आई ताजा तस्वीरें लद्दाख में चीनी सेना के पीछे हटने की कहानी बयां कर रही हैं. गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 के पास कुछ दिनों तक चीनी सेना के जमावड़े के निशान अब इन तस्वीरों में नहीं दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें --- LAC पर कम हो रहा तनाव, अब पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 से 2 किलोमीटर पीछे गई चीनी सेना

Advertisement

28 जून को हासिल पहली तस्वीर में एलएसी के दोनों ओर चीनी स्‍ट्रक्‍चर को देखा जा सकता था. उसी जगह पर आई नई तस्‍वीर में इलाका पूरी तरह से साफ दिख रहा है.

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच कई दौर तक चली बातचीत के बाद बनी सहमति के बाद चीनी सैनिक 2 किलोमीटर तक पीछे हटे हैं. चीन की सेना पीपी-14, पीपी-15 और पीपी-17A से पीछे जा चुकी हैं. जवाब में भारतीय सेना भी कुछ कदम पीछे हटी है.

इसे भी पढ़ें --- चीन ने दी धमकी: तिब्बत मामले को न छुए भारत, नहीं तो होगा नुकसान

पिछले दिनों दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की वार्ता के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित दोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई थी. इसके बाद बनी सहमति के तहत दोनों देशों के सैनिक पीछे हट रहे हैं और अपने बीच बफर जोन छोड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement