दक्षिण पश्चिम चीन के कुनमिंग शहर में शनिवार को एक रेलवे स्टेशन पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकुओं से हमला किया. समूह द्वारा किए गए इस हिंसक आतंकवादी हमले में 28 लोग मारे गए जबकि 113 अन्य घायल हो गए.
कुनमिंग शहर की पुलिस ने हमलावरों की पहचान मुहैया कराए बिना कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के समूह ने स्थानीय समयानुसार रात के नौ बजे कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से हमला किया. संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि यह एक संगठित, सोचा समझा हिंसक आतंकवादी हमला था. शिन्हुआ ने इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने और 113 के घायल होने की पुष्टि की.
शिन्हुआ के मुताबिक, कई संदिग्धों को काबू में कर लिया गया है जबकि पुलिस स्टेशन पर अभी जांच कर रही है. स्थनीय टेलीविजन चैनल के-6 ने बताया कि पुलिस ने कई हमलावरों को गोली मार दी. फायर ब्रिगेड और डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.