scorecardresearch
 

इंटर्न से व्हाइट हाउस की प्रवक्ता तक... कौन हैं कैरोलिन लेविट जिनके होठों को 'मशीनगन' बता रहे ट्रंप?

कैरोलिन ने कम्युनिकेशन और पॉलिटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उन्होंने कॉलेज में ही ब्राडकास्टिंग क्लब की स्थापना की थी. 2017 में जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे. उस समय कैरोलिन व्हाइट हाउस में इंटर्न थीं. 2022 में न्यू हैम्पशायर से वह कांग्रेस की उम्मीदवार भी रहीं लेकिन चुनाव हार गई थीं. 

Advertisement
X
व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव हैं कैरोलिन लेविट (Photo: AP)
व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव हैं कैरोलिन लेविट (Photo: AP)

वह स्टार हैं. बेहतरीन शख्स हैं. अब तक अमेरिका को ऐसी प्रेस सेक्रेटरी नहीं मिली होगी. उनका चेहरा, उनका दिमाग बेमिसाल है. उनके होंठ.. और जब वह बोलती हैं तो उनके होंठ मशीन गन की तरह लगते हैं... ये शब्द हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के और वह यहां जिस महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वह हैं कैरोलिन लेविट. 

27 साल की कैरोलिन लेविट व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी हैं. वह व्हाइट हाउस की अब तक की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव हैं. खूबसूरत और बेहद तेज-तर्रार लेविट दरअसल ट्रंप की गुडबुक्स में हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल में उन्होंने जनवरी 2025 में इस पद की शपथ ली थी.

कैरोलिन ने कम्युनिकेशन और पॉलिटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उन्होंने कॉलेज में ही ब्राडकास्टिंग क्लब की स्थापना की थी. 2017 में जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे. उस समय कैरोलिन व्हाइट हाउस में इंटर्न थीं. 2022 में न्यू हैम्पशायर से वह कांग्रेस की उम्मीदवार भी रहीं लेकिन चुनाव हार गई थीं. 

f

कैरोलिन का जन्म 24 अगस्त 1997 को अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में हुआ था. उनका पालन-पोषण एक रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ. उन्होंने 2019 में कम्युनिकेशन और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त ली. 

Advertisement

कैरोलिन ने अपने करियर की शुरुआत व्हाइट हाउस से की. वह 2017 में इंटर्न के तौर पर व्हाइट हाउस से जुड़ी थीं. उन्होंने व्हाइट हाउस प्रेस ऑफिस में काम किया. उन्होंने 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद न्यूयॉर्क की रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक के लिए संचार निदेशक के तौर पर काम किया. 

इसी साल 2020 में उन्होंने न्यू हैम्पशायर से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी में हिस्सा लिया लेकिन डेमोक्रेट क्रिस से हार गईं. इस अभियान ने उनकी सार्वजनिक भाषण और मीडिया प्रबंधन की क्षमताओं को और निखारा. 2024 राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद उन्हें व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनाया गया. इससे पहले वह 2024 में ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में शामिल हुई थीं. उन्होंने ट्रंप समर्थक सुपर पीएसी MAGA के लिए भी काम किया था.

उन्होंने आधिकारिक तौर पर 20 जनवरी को 27 साल की उम्र में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में पदभार संभाला. वह इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गईं. उनकी नियुक्ति को ट्रंप की रणनीति का हिस्सा माना जाता है, जो युवा और निष्ठावान नेताओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी.

f

कैरोलिन ने 2023 में रियल एस्टेट व्यवसायी निकोलस रिकियो से शादी की, जो उनसे 32 साल बड़े हैं. इस जोड़े का एक बेटा है. कैरोलिन अपनी तेज-तर्रार जवाब देने की शैली, आत्मविश्वास और ट्रंप के प्रति निष्ठा के लिए जानी जाती हैं. मीडिया में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति ने उन्हें रिपब्लिकन समर्थकों के बीच लोकप्रिय बनाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement