scorecardresearch
 

इजरायली हमले में एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत, ईरान बोला- ऐसे माहौल में बातचीत मुमकिन नहीं

ईरान की राजधानी तेहरान के गिशा इलाके में आज सुबह हुए एक जोरदार धमाके में एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हो गई. इजरायली मीडिया Kan News के मुताबिक एक इजरायली अधिकारी ने दावा किया है कि ये हमला इजरायल की सेना IDF (इजरायल डिफेंस फोर्सेस) ने किया था. वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक इज़रायल के हमले जारी रहेंगे, अमेरिका या किसी अन्य देश के साथ इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी.

Advertisement
X
इजरायली हमले में आज एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हो गई (फाइल फोटो- AP)
इजरायली हमले में आज एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हो गई (फाइल फोटो- AP)

ईरान और इजरायल आमने-सामने हैं. दोनों मुल्क एक-दूसरे पर बम और मिसाइल बरसा रहे हैं. इसी बीच ईरान की राजधानी तेहरान के गिशा इलाके में आज सुबह हुए एक जोरदार धमाके में एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हो गई. इजरायली मीडिया Kan News के मुताबिक एक इजरायली अधिकारी ने दावा किया है कि ये हमला इजरायल की सेना IDF (इजरायल डिफेंस फोर्सेस) ने किया था. 

Advertisement

इजरायली अधिकारी के मुताबिक इस धमाके का मकसद ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े एक बड़े वैज्ञानिक को निशाना बनाना था और शुरुआती जानकारी के मुताबिक वह साइंटिस्ट इस हमले में मारा गया है. हालांकि ईरानी सरकार की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण माहौल को और बढ़ा दिया है.

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने इज़रायल के हमलों को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि शांति की एकमात्र राह यही है कि इज़रायली हमलों को तुरंत और बिना शर्त रोका जाए. पेज़ेश्कियन ने साफ किया कि अगर इज़रायल की ओर से हमले जारी रहते हैं, तो ईरान को और भी कड़ा जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उधर, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक इज़रायल के हमले जारी रहेंगे, अमेरिका या किसी अन्य देश के साथ इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ईरान-इजरायल जंग अब पुतिन vs ट्रंप! जिनपिंग और कोरियाई शासक किम भी खुलकर उतरे तेहरान के सपोर्ट में

इजरायली हमले जारी रहने तक नहीं होगी बातचीत

अब्बास अराघची ने कहा कि हम वर्तमान परिस्थितियों में किसी से खासतौर पर अमेरिका से बातचीत नहीं करना चाहते. बल्कि अमेरिका ही हमसे संपर्क कर रहा है. अमेरिका ने कई बार और गंभीर स्तर पर बातचीत की पेशकश की है, लेकिन हमने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जब तक ज़ायोनिस्ट शासन (इज़रायल) के हमले जारी रहेंगे, बातचीत या कूटनीति का कोई सवाल ही नहीं उठता.

'ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक'

अराघची ने कहा कि ईरान इस समय आत्मरक्षा की स्थिति में है और अपना बचाव करना उसका अधिकार है. ईरान के मिसाइल हमलों का ज़िक्र करते हुए अराघची ने कहा कि हमारे मिसाइल हमले सिर्फ सैन्य ठिकानों पर केंद्रित हैं, न कि आम नागरिकों या अस्पताल जैसी जगहों पर. अगर इज़रायल हमारे आर्थिक ठिकानों पर हमला करता है, तो हम उनके आर्थिक संस्थानों को भी निशाना बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- एक साथ दर्जनों धमाके... क्या ईरान ने इजरायल पर दागे थे 'क्लस्टर बम'? जानिए कितना खतरनाक

अमेरिका इन हमलों में शामिल: ईरान

ईरान के विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मिसाइल क्षमताओं को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ईरान का मिसाइल सिस्टम एक डिफेंसिव पावर है और उसका उद्देश्य किसी पर आक्रमण करना नहीं है. उन्होंने अमेरिका को इज़रायल का साझेदार और हमलावर गतिविधियों में सहयोगी बताया. अराघची ने डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप ने खुद स्वीकार किया है कि 'ये हमने यह किया' जिससे साफ है कि अमेरिका सीधे इन हमलों में शामिल है. ईरान ने यूरोपीय देशों से संवाद की इच्छा जताई, लेकिन ज़ोर देकर कहा कि अमेरिका के साथ कोई बातचीत संभव नहीं जब तक इज़रायल के हमले बंद नहीं होते. अराघची ने कहा कि ईरान को भरोसा है कि समय के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय इज़रायल की आक्रामकता से दूरी बनाना शुरू करेगा और युद्ध विराम की मांग और तेज़ होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement