
गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमलों के दौरान उन दर्जनों फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है जो दो स्कूलों में शरण हुए थे. इजरायल ने रविवार को दक्षिणी गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान को और आक्रामक कर दिया है. इजरायल ने शनिवार को फिर से दक्षिणी गाजा के कुछ हिस्सों में रह रहे लोगों को वहां से तुरंत निकलने को कहा था. इजरायल उत्तरी हिस्से को अपने कब्जे में करने के बाद अब दक्षिण के तटीय क्षेत्र के पर भी हमले की तैयारी कर रहा है.
अल शिफा अस्पताल पर इजरायल का फोकस
ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजरायल का मुख्य फोकस गाजा शहर में स्थित अल शिफा अस्पताल पर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को अल शिफ़ा का दौरा किया और इसे गोलीबारी और 'डेथ जोन' वाला क्षेत्र करार दिया. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह बचे हुए मरीजों और कर्मचारियों को तत्काल निकालने की योजना बना रहा है.
फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता संगठन, यूएनआरडब्ल्यूए के कमिश्नर-जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा कि इज़राइल ने दो एजेंसी स्कूलों पर बमबारी की है उन्होंने कहा, 'उनमें से एक में 4,000 से अधिक नागरिकों को शरण दी गई थी जिसमें बच्चों समेत दर्जनों लोगों के मारे जानी की सूचना है. दूसरी बार 24 घंटे से भी कम समय में स्कूलों को नहीं बख्शा गया. बस, ये भयावहता रुकनी चाहिए.'

मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार
गाजा में हमास अधिकारियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल में 200 लोग मारे गए या घायल हुए. वहीं इजराइल की सेना ने कोई बयान नहीं दिया है. 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास शासित गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12,300 कर हो गई है जिसमें 5,000 बच्चे भी शामिल हैं.
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति की बाइडेन से अपील
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से गाजा में इजरायली ऑपरेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की. फिलिस्तीन टीवी द्वारा प्रसारित एक संबोधन में अब्बास ने कहा, 'गाजा के दो स्कूलों में सैकड़ों जबरन विस्थापित लोगों को मार दिया गया. आप और वैश्विक नेता हमारे लोगों के खिलाफ इस आक्रामकता और नरसंहार को रोकने की जिम्मेदारी लें.'

बाइडेन युद्धविराम का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट के एक लेख में कहा कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण को अंततः गाजा और वेस्ट बैंक दोनों पर शासन करना चाहिए. बाइडेन के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण अपने मौजूदा स्वरूप में गाजा की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं है. युद्ध के बाद गाजा में इजरायल की क्या रणनीति रहेगी, नेतन्याहू ने इसका खुलासा नहीं किया है.
अब दक्षिणी गाजा की तरफ बढ़ रही है इजरायली सेना
इज़रायली सेना ने इसी हफ्ते की शुरुआत में अल शिफ़ा पर यह कहते हुए कब्ज़ा कर लिया था कि इसमें भूमिगत हमास कमांड सेंटर था. दक्षिण में इज़रायली हमले से 400,000 से अधिक की आबादी वाले खान यूनिस शहर के लोगों के साथ-साथ उत्तर में गाजा शहर से आए हजारों फिलिस्तीनियों की जिंदगी एक बार फिर खतरे में आ गई है. इस संघर्ष के कारण गाजा की 23 लाख की आबादी का लगभग दो-तिहाई हिस्सा पहले ही विस्थापित हो चुका है. एक वरिष्ठ इजरायली सूत्र ने कहा कि दक्षिणी गाजा में आगे बढ़ना उत्तर की तुलना में अधिक जटिल और घातक साबित हो सकता है, हालांकि, हमास के आतंकवादियों ने खान यूनिस क्षेत्र में घुसपैठ कर ली है.

स्वास्थ्य अधिकारियों बताया कि शनिवार तड़के, खान यूनिस के एक व्यस्त आवासीय जिले में हवाई हमले में 26 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. इयाद अल-ज़ईम नाम के एक शख्स ने ने रॉयटर्स को बताया कि खान यूनिस में हवाई हमले में उसने अपनी चाची, उनके बच्चों और उनके पोते-पोतियों को खो दिया. मारे गए सभी लोग इजरायली सेना के आदेश पर उत्तरी गाजा से निकल गए थे.