इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में तबाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो बेहद हैरान करने वाली हैं. फिलिस्तीन में हालात बेहद संवदेनशील हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक 12 साल के बच्चे का रैप करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों द्वारा ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
फिलिस्तीन में दहशत भरे माहौल के बीच 12 साल का ये मासूम वहां के हालातों को रैप गाकर बता रहा है. इस लड़के का नाम अब्देल रहमान अल-शांत्ति है. वीडियो में ये बालक टूटी इमारतों के मलवे के बीच खड़ा नजर आ रहा है. अपने रैप के जरिए बच्चे ने कहा कि हमें बस शांति चाहिए. इस बच्चे ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है. अब्देल रहमान की इस वायरल वीडियो क्लिप ने कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का ध्यान भी खींचा, जिन्होंने इस रैप के लिए उसकी सराहना की है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अब्देल रहमान ने कैप्शन में लिखा है कि 'पिछला हफ्ता मेरे घर, #गाजा सिटी के लिए बहुत कठिन रहा है, मैं बस इतना चाहता हूं कि दुनिया #फिलिस्तीन की स्थिति के बारे में जाने, संगीत ही है जो मुझे आगे बढ़ाता है, मदद के लिए #Ireland में @GMCBeats को धन्यवाद, सभी सुरक्षित रहें, हम केवल #शांति चाहते हैं'.
वहीं अब्देल रहमान के रैप में कहा गया है कि “फिलिस्तीन पर दशकों से कब्जा है, लेकिन कई सदियों से यह लोगों का घर है, इस जमीन पर पीढ़ियों से मेरे परिवार की यादें रही हैं.”